भरतपुर.राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना राजीव गांधी कृषक साथी के तहत पीड़ितों और पात्र व्यक्तियों को मंजूर हुई राशि के चेक वितरित किए गए. जिन किसानों की खेत में कृषि कार्य करते समय मौत हो गई थी, उनके परिजनों को सरकार द्वारा दो लाख का चेक भरण पोषण के लिए दिया जाता है. कई योजनाएं ऐसी हैं जिनका लोगों को पता नहीं नहीं चलता है.
सरकार द्वारा गरीब किसान की बच्चियों की शादी के लिए 50 हजार की सहायता राशि दी जाती है और जो मजदूर मंडी में पल्लेदारी का कार्य करते हैं उनके बच्चे 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाते हैं उनको सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाती है.