राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019: महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों के प्रत्याशियों ने किया नामांकन - Students Union Election 2019

भरतपुर जिले के महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय के कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ के चुनावों को लेकर गुरूवार को कॉलेज के छात्रों ने चुनाव प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं नामांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई जो 3 बजे तक चली.

छात्रसंघ चुनाव 2019, महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय, Students Union Election 2019, Maharaja Surajmal University

By

Published : Aug 22, 2019, 7:15 PM IST

भरतपुर. जिले के महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय के कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ के चुनावों को लेकर गुरूवार को कॉलेज के छात्रों ने चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल किया.बता दें कि एमएसजे कॉलेज से एबीवीपी के प्रत्याशी अंकित फौजदार ने नामांकन दाखिल किया तो एनएसयूआई से हिमांशु रावत ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं बृज विश्वविद्यालय से एबीवीपी के बागी नरेन्द्र सांतरुक ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया तो एबीवीपी से कविता फौजदार ने अपना नामांकन दाखिल किया, वहीं एनएसयूआई से किसी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया.

महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय के कॉलेज चुनावों के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण हुई. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कॉलेजों में पुलिस बल तैनात किया गया था और एसपी, एएसपी तथा एडीएम सिटी कॉलेजों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसपी हैदर अली जैदी ने बताया की शहर में चुनावों के नामांकन को देखते हुए शहर का दौरा किया जा रहा है और हर कॉलेज में जाकर छात्रों से बात की जा रही है.

पढ़ें- भीलवाड़ा छात्र संघ चुनाव 2019: ABVP-NSUI ने किया नामांकन

एसपी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जो लिंगदोह कमेटी है उसके नियम के अनुसार ही चुनाव होने चाहिए, ताकि लिंग दोह कमेटी का उल्लंघन नहीं हो. बता दें कि कॉलेज के बाहर लगे सभी पोस्टर और बैनरों को एसपी के निर्देश के बाद हटवाया गया और कॉलेज प्रशाशन को निर्देश दिया गया कि अगर कोई भी पोस्टर या बैनर लगता है तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details