राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : बेरोजगारी भत्ता बंद होने से छात्रों में रोष, जिला कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन - Bharatpur News

कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने युवाओं को दिया जाने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया है, जिससे उनमें खासा आक्रोश है. इसे लेकर सोमवार को युवाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर बेरोजगारी भत्ता फिर से शुरू किए जाने की मांग की है.

students angery due to closure of unemployment allowance-
बेरोजगारी भत्ता बंद होने से छात्रों में रोष

By

Published : Sep 7, 2020, 6:42 PM IST

भरतपुर.राजस्थान सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता बंद किए जाने पर अब सवाल उठने लगे हैं. जिले में सैकड़ों की संख्या में ऐसे युवा हैं, जिन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल रहा था, लेकिन अचानक उसे बंद कर दिया. इससे उनमें रोष है. सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर कई युवा पहुंचे और मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करवाया.

बेरोजगारी भत्ता बंद होने से छात्रों में रोष

दरअसल, कांग्रेस की सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए 02 साल तक बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया गया था. जिसमें पुरुष वर्ग को 3 हजार रुपये और महिला एवं दिव्यांग वर्ग के बेरोजगारों को 3500 रुपये दिए जाते थे. इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक साल के अंदर नवीनीकरण करवाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते नवीनीकरण नहीं हो पाया. जिसकी वजह से बेरोजगार युवाओं का भत्ता रोक दिया गया. इसको लेकर युवाओं में काफी रोष है. आज जिला कलेक्ट्रेट पर युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार से बेरोजगारी भत्ता शुरू किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऐसे ही रोजगार नहीं मिल रहा है उस भत्ता बंद करने से समस्या बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर: बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

इस दौरान युवाओं ने बताया कि हमें कुछ माह बेरोजगारी भत्ता मिला था लेकिन सरकार की तरफ से योजना रिन्यू करवाने की कोई सूचना नहीं दी गई और सीधे बेरोजगारी भत्ते को बंद कर दिया गया. इसके बाद रोजगार कार्यालय के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई तो अधिकारियों ने उनकी समस्या की कोई सुनवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details