राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने 12 साल के बच्चे से किया कुकर्म, गिरफ्तार

भरतपुर में एक शिक्षक ने बच्चे के साथ कुकर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

छात्र के साथ कुकर्म

By

Published : Apr 5, 2019, 3:20 PM IST

भरतपुर. होम ट्यूशन पढ़ाने वाले एक उम्रदराज कलयुगी अध्यापक ने कक्षा 6 में पढ़ने वाले 12 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किया. अध्यापक ने इस घिनौनी वारदात को करीब 10-12 दिन तक अंजाम दिया. जिसके बाद बालक ने पूरा घटनाक्रम अपनी बड़ी बहन को बताया. जिस पर बहन ने अध्यापक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरिंदा शिक्षक ऐसे करता था मासूम से कुकर्म
दरअसल, कोतवाली थाना इलाके का छात्र जो निजी स्कूल में कक्ष 6 में पढता है और उसके घर के पास ही आरोपी अध्यापक का घर स्थित है. जहां अध्यापक पर पड़ोसी बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए आते है. जहां पीड़ित बच्चा भी पढ़ने के लिए जाता था और वहीं आरोपी अध्यापक बच्चों की छुट्टी के बाद पीड़ित बालक को वहीं रोक लेता था और फिर से अपनी घर की तीसरी मंजिल पर ले जाकर उसके साथ कुकर्म करता था. वहीं आरोपी ने बालक को धमकी दे रखी थी की यदि इसके बारे में अपने घर बताया तो वह उसे जान से मार देगा.

मासूम ने ट्यूशन जाना बंद किया, तो खुली पूरी वारदात
जानकारी के मुताबिक कई दिनों तक बच्चे के आरोपी शिक्षक कुकर्म करता रहा. इसी दौरान बच्चे के गुर्दे और पेट में दर्द शुरू हो गया. जिसके बाद उसने ट्यूशन जाना बंद कर दिया, लेकिन जब घर वालों ने उस पर ट्यूशन जाने का दबाब बनाया तो बच्चे ने जाने ट्यूशन जाने से साफ इनकार कर दिया और अपने साथ घटित पूरा घटनाक्रम अपनी बड़ी बहन को बताया जिसके बाद बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

भरतपुर में छात्र से कुकर्म

बिजली विभाग से रिटायर कर्मचारी है आरोपी शिक्षक
बच्चे के साथ कुकर्म करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम नित्यानंद प्रेमी है. जो बिजली विभाग में कर्मचारी था और करीब 3 वर्ष पहले सेवानिवृत हुआ है और सेवानिवृत्ति के बाद उसने अपने ही घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू किया. घर में आरोपी की पत्नी भी सरकारी अध्यापक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details