भरतपुर. शहर के नदबई थाना इलाके में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की ने एक स्कूल के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. नाबालिग के शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नदबई थाना पुलिस मोर्चरी पहुंची और बच्ची के परिजनों को बुलवाया. वहीं शनिवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार अंकिता नाम की लड़की जिसकी उम्र करीब 17 साल थी. वह धोरोना गांव की रहने वाली थी. अंकिता कला मंदिर स्कूल में पढ़ती थी और स्कूल के हॉस्टल में रहा करती थी. शुक्रवार को अचानक उसने आत्महत्या कर ली. जैसे ही इस घटना के बारे में स्कूल प्रशासन को पता लगा, वैसे ही वह अंकिता को लेकर भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
स्कूल के संचालक हिमांशु कटारा ने इस घटना के बारे में किसी को सूचित नहीं किया, लेकिन अस्पताल की तरफ से पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई. जिसके बाद नदबई थाना पुलिस मोर्चरी पर पहुंची और बच्ची के परिजनों को बुलवाया. शनिवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ेंःबांसवाड़ा: कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का धरना चौथे दिन भी जारी, किया सद्बुद्धि यज्ञ