भरतपुर.शहर में कांग्रेस सरकार के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह दिन रात चुनाव-प्रचार कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जितने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. वहीं बुधवार को चुनाव-प्रचार करते हुए गर्ग भी भरतपुर पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.
गर्ग ने कहा कि भरतपुर नगर निगम में पिछले 25 सालों से भाजपा और माफियाओं का राज रहा है, जिसे इस बार पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए. जब गर्ग से चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए नेताओं ने भी पार्टी के लिए चिंता पैदा करने का सवाल पूछा गया, तो गर्ग ने कहा कि हमारी पार्टी में एक या दो के अलावा कोई बागी नहीं है.