राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर पहुंचे मंत्री गर्ग ने कहा- नगर निगम में पिछले 25 साल से बीजेपी और माफियाओं का राज - Minister of State for Medicine Dr. Subhash Garg

भरतपुर में इन दिनों नगर निगम चुनाव-प्रचार जोरों पर है. वहीं बुधवार को चुनाव प्रचार करते हुए चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भरतपुर नगर निगम में पिछले 25 सालों से भाजपा और माफियाओं का राज रहा है.

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, चुनावी प्रचार, भरतपुर न्यूज, bharatpur latest news

By

Published : Nov 13, 2019, 3:19 PM IST

भरतपुर.शहर में कांग्रेस सरकार के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह दिन रात चुनाव-प्रचार कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जितने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. वहीं बुधवार को चुनाव-प्रचार करते हुए गर्ग भी भरतपुर पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया भरतपुर का दौरा

गर्ग ने कहा कि भरतपुर नगर निगम में पिछले 25 सालों से भाजपा और माफियाओं का राज रहा है, जिसे इस बार पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए. जब गर्ग से चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए नेताओं ने भी पार्टी के लिए चिंता पैदा करने का सवाल पूछा गया, तो गर्ग ने कहा कि हमारी पार्टी में एक या दो के अलावा कोई बागी नहीं है.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: तीर्थ राज पुष्कर ही है सृष्टि की चेतना माता गायत्री का उद्भव स्थान...यहीं पर ब्रह्मा ने की थी गायत्री मंत्र की रचना

इसके साथ ही गर्ग ने कहा कि कांग्रेस और लोकदल एकजुट होकर नगर निगम का चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जिस तरह विगत विधानसभा चुनाव में जनता ने मुझे जिताया. उसी तरह इस बार निगम चुनाव में भी हमारा बोर्ड बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details