भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मंत्री गर्ग ने भरतपुर में कानून व्यवस्था, सड़क, पानी, चंबल परियोजना, कृषि, ग्रामीण विकास, मनरेगा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति सहित कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. साथ ही मंत्री गर्ग ने चिकित्सकों से आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करने की अपील भी की.
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जिला आरबीएम अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार कर संभाग स्तरीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. आमजन को आरबीएम अस्पताल से जो अपेक्षाएं हैं, उन पर खरा उतरने के लिए अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ को भी पूरा प्रयास करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में 150 बेड पर हाइपो ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम शुरू किया गया है. साथ ही कोरोना पीड़ित गंभीर रोगियों के बेहतर और शीघ्र इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू कराई जाएगी. कोविड केयर सेंटर में मरीजों के भोजन संबंधी और अन्य शिकायतों को दूर करने के लिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. साथ ही जिन व्यक्तियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि शोक संतप्त परिजनों को इंतजार नहीं करना पड़े.
पढ़ें-CM गहलोत ने आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास
मंत्री गर्ग ने चंबल परियोजना के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दिसंबर तक कार्य पूरा कर शेष रहे गांव तक पानी जल्द से जल्द पहुंचाया जाए. उन्होंने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 13 गांव में स्वीकृत जल जीवन योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति 7 दिन में जारी कर निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए आरओ प्लांट की नियमित जांच की जाए कि प्लांट्स ठीक से काम कर रहे हैं अथवा नहीं.