राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन ग्रीको रोमन एवं फ्री स्टाइल में पहलवानों ने दिखाया दम - राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का शुक्रवार को लोहागढ़ स्टेडियम में शुभारंभ हो गया. जिला कुश्ती संघ (ओलम्पिक) के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 700 महिला एवं पुरुष पहलवान भाग ले रहे हैं.

State Level Wrestling Competition, Wrestling Competition at Lohagarh Stadium
राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

By

Published : Mar 13, 2021, 12:51 AM IST

भरतपुर. राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का शुक्रवार को लोहागढ़ स्टेडियम में शुभारंभ हो गया. जिला कुश्ती संघ (ओलम्पिक) के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 700 महिला एवं पुरुष पहलवान भाग ले रहे हैं.

राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव जितेन्द्र अजान एवं दलवीर सिंह हाथी पहलवान ने बताया कि पहले दिन शुक्रवार को सब जूनियर वर्ग के ग्रीको रोमन में बालक वर्ग के हुए मुकाबले में 45 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में भीलवाड़ा के देवांश विश्नोई ने डूंगरपुर के पुष्पेंन्द्र कुमार को हराया. इसी तरह 48 किलो में जयपुर के राकेश कसाना ने भीलवाड़ा के करण विश्नोई, 51 किलो वर्ग में भीलवाड़ा के रितिक विश्नोई ने भरतपुर के कृष्णा को, 55 किलो वर्ग में भीलवाड़ा ने हर्ष विश्नोई ने करौली के याग्यवल्लभ, 60 किलो वर्ग में सीकर के भीसाराम गुर्जर ने भीलवाड़ा के हिम्मत सिंह राव, 65 किलो वर्ग में भरतपुर के नरेन्द्र ने भीलवाड़ा के संदीप गुर्जर, 51 किलोग्राम वर्ग में कोटा के गुंजन शर्मा ने सीकर के अजय कुमार, 80 किलोग्राम वर्ग में भरतपुर के कृष्णवीर ने भरतपुर कुश्ती अकादमी के कान्हा, 92 किलोग्राम वर्ग में करौली के अभिषेक चौधरी ने भीलवाड़ा के आदित्य प्रजापत और 110 किलोग्राम वर्ग में टोंक के मोहम्मद आजम ने भरतपुर के कुश्ती अकादमी के विजय सिंह को पराजित कर खिताब जीते.

फ्री स्टाइल के ये रहे विजेता

इसी प्रकार फ्री स्टाइल के फाइनल मुकाबलों में 45 किलो ग्राम वर्ग में भीलवाड़ा के रोहित माली ने जयपुर के मोहम्मद फाजिल, 48 किलो वर्ग में भीलवाड़ा के संदीप प्रजापत ने सीकर के मुकेश, 51 किलो वर्ग में डूंगरपुर के शिवनंद विश्नोई ने सीकर के सुरेन्द्र गुर्जर, 55 किलो वर्ग में भरतपुर कुश्ती अकादमी के अनिरुद्ध सिंह ने भीलवाड़ा के विकास विश्नोई, 60 किलो वर्ग में भीलवाड़ा के सुमित विश्नोई ने चूरू के परमेश्वर, 80 किलोग्राम वर्ग में भरतपुर कुश्ती अकादमी के सौरभ ने भरतपुर के कृष्णवीर, 92 किलो वर्ग में अलवर के साहिल ने करौली के अभिषेक को पराजित कर विजेता के खिताब जीते. 65 किलो ग्राम वर्ग में अलवर के रामनिवास गुर्जर व करौली के मनोज ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया.

पढ़ें-कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल...सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

आयोजित कुश्तियों में रेफरीशिप की भूमिका राजेन्द्र खत्री, रामनिवास, तेजेंद्र लाला, जगदीश, गौतम आदि ने निभाई. मुकाबलों से पहले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन महामण्डलेश्वर श्रीश्री 1008 बाबा रामदास जी महाराज ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कुश्ती महासंघ (इंडियन स्टाइल) के संयुक्त सचिव चुन्नी कप्तान ने की. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच, रवि शर्मा, राजू ठेकेदार, मान सिंह गुर्जर, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे. प्रथम दिन कुश्ती हाॅल में यूथ काॅमन वैल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडलिस्ट अजुरूद्दीन पहलवानों का आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details