राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

State Level Kabaddi Tournament : अंडर-19 में चुरू और अंडर-17 में हनुमानगढ़ ने मारी बाजी - ETV Bharat Rajasthan News

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय छात्र कबड्डी प्रतियोगिता (State Level Kabaddi Tournament) में अंडर-19 वर्ग में चूरू और अंडर-17 वर्ग में हनुमानगढ़ विजेता बने.

kabaddi tournament
kabaddi tournament

By

Published : Nov 20, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 5:29 PM IST

भरतपुर. लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय छात्र कबड्डी प्रतियोगिता (State Level Kabaddi Tournament) के फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले गए. इसमें अंडर-19 फाइनल मुकाबला चूरू और जयपुर के बीच हुआ. चूरू ने जयपुर को पराजित कर जीत हासिल की. इसी तरह अंडर-17 के फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ ने झुंझुनू को पराजित किया.

शनिवार सुबह अंडर-19 और अंडर-17 वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए. अंडर-19 वर्ग का फाइनल मुकाबला चूरू और जयपुर की टीम के बीच में हुआ, जिसमें चूरू की टीम ने जयपुर की टीम को 52-35 से शिकस्त दी.

पढ़ें:Indira Gandhi Jayanti: जयपुर में खूब दौड़ीं बालिकाएं, आयरन लेडी को किया याद

इसी तरह अंडर-17 वर्ग का फाइनल मैच हनुमानगढ़ और झुंझुनू की टीम के बीच हुआ. मैच में हनुमानगढ़ की टीम ने झुंझुनू की टीम को 56-25 से पराजित किया. फाइनल मुकाबले के रेफरी अमित चौधरी, राजवीर और अंपायर अतर सिंह, चंद्र प्रकाश और अनिल रहे.

राज्य स्तरीय छात्र कबड्डी प्रतियोगिता

पढ़ें:Rajasthan Weather update: प्रदेश में 20 नवंबर तक बारिश की संभावना, बढ़ने लगी सर्दी...फतेहपुर में रिकार्ड हुआ 2.8 डिग्री न्यूनतम तापमान

इससे पहले शुक्रवार को अंडर-17 का सेमीफाइनल मुकाबला झुंझुनू ने जयपुर प्रथम टीम को 35-33 से शिकस्त देकर जीता था, तो वहीं हनुमानगढ़ ने जयपुर द्वितीय टीम को 61-25 से हराकर जीता. विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

Last Updated : Nov 20, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details