भरतपुर. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास रविवार को भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पहले पूंछरी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर नवनिर्मित भवन की हल्की निर्माण गुणवत्ता और पुराने जर्जर भवन को लेकर नाराजगी जताई.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री का अटेंशन कुर्सी बचाने पर, क्राइम कंट्रोल पर नहीं, पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी जल्द होगा फेरबदल: दीया कुमारी
वहीं, मथुरा गेट पुलिस थाना और सेवर पुलिस थाने में मिली गंदगी को लेकर भी अध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए. इस दौरान अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि बंदियों के भी मानव अधिकार होते हैं और उन्हें भी पूरी साफ-सफाई का हक है.
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास रविवार दोपहर को डीग क्षेत्र स्थित पूंछरी के स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन जर्जर अवस्था में था, तो वहीं नवनिर्मित भवन की निर्माण गुणवत्ता भी खराब दिखी. जिस पर अध्यक्ष ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्माण गुणवत्ता सही करने और जर्जर भवन का नियमानुसार निस्तारण या फिर जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए.
पढ़ेंःराजस्थान : CM गहलोत ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 25 IAS अफसरों के तबादले
इसके बाद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास भरतपुर शहर के मथुरा गेट पुलिस थाने पहुंचे. यहां पर निरीक्षण के दौरान उन्हें बैरकों में गंदगी नजर आई, जिस पर अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को बैरकों की उचित सफाई कराने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बंदियों के भी मानवाधिकार होते हैं और उन्हें भी साफ-सफाई का पूरा हक है. अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने सेवर थाने का भी निरीक्षण करके कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.