भरतपुर.नोह कचरा प्लांट में नगर निगम कई सालों से कचरा फेंक रहा है. यहां हर दिन करीब 130 टन कचरा डंप होता है, लेकिन अबतक नियम के मुताबिक कचरे का निस्तारण शुरू नहीं हो पाया है. आलम ये है, कि कचरे में से उठने वाली बदबू और धुआं, आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के हजारों लोगों के लिए परेशानी का सबब गया है.
पढ़ें- विदेशी कार एमजी हेक्टर उदयपुर में बनी गधा गाड़ी, अब उदयपुर के विशाल इसे बनाएंगे कचरा गाड़ी
नगर निगम के जिम्मेदारों का कहना है, कि उनकी ओर से पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) की ओर से अबतक पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से कचरा प्लांट संयंत्र का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है.
3 साल पहले हुए थे प्रोजेक्ट के कार्य आदेश
नगर निगम कमिश्नर नीलिमा तक्षक ने बताया, कि अक्टूबर 2016 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नोह में ठोस कचरा प्रसंस्करण संयंत्र के कार्य आदेश जारी हुए थे. करीब 7 हेक्टेयर जमीन में इस संयंत्र को संचालित किया जाना था. दिल्ली की रोल्स मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मा दिया गया, लेकिन ये क्षेत्र टीटीजेड में आने की वजह से पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिल पाई.
कमिश्नर नीलिमा ने बताया, कि पर्यावरण स्वीकृति के लिए निगम की ओर से एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (ईएसी) को एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट की फाइनल रिपोर्ट भी सबमिट कर दी गई है. जिसके बाद टीटीजेड ने प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल भरतपुर के क्षेत्रीय अधिकारी से मांगी है, लेकिन संयंत्र को संचालित करने के लिए अबतक टीटीजेड की ओर से पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिल पाई है, जिसकी वजह से इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है.