भरतपुर.कोरोना संक्रमण ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है. इसके कारण राजस्थान सरकार की ओर से महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इसी बीच वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल लेने पर फीस में 15% की छूट दी गई है. इतना ही नहीं जल्द ही विश्वविद्यालय वर्तमान हालात को देखते हुए कई रोजगार परक नए पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है. एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर एस गोदारा ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की.
कुलपति ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के आदेश पर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. साथ ही संक्रमण के इस दौर में विद्यार्थियों तक स्टडी मैटेरियल पहुंचाने में डाक विभाग के प्रयासों के बावजूद थोड़ी देरी हो रही थी. ऐसे में यदि विद्यार्थी डाक से किताबें मांगने के बजाय विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल डाउनलोड करता है तो उसके लिए फीस में 15% की छूट दी गई है.
एक सवाल के जवाब में प्रोफेसर गोदारा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में विश्वविद्यालय की कई प्रक्रियाएं धीमी जरूर हुई हैं, लेकिन रुकी नहीं हैं. विश्वविद्यालय पहले से ही कुछ नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा था, लेकिन अब जल्द ही कई रोजगार परक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए शुरू किए जाएंगे. ये पाठ्यक्रम कोरोना के इस दौर में युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेंगे.
ये कोर्स होंगे शुरू