राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः गश्त के समय थानाधिकारी के बिगड़े बोल, परचून की दुकान पर लोगों से कहा- पूरी दुनिया... - bharatpur news

भरतपुर में एक थाना अधिकारी लोगों को भीड़ ना करने के लिए कह रहे हैं, इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और वे कुछ ऐसा बोल गए, जिसे सुनकर एकबारगी सब हक्का-बक्का रह गए.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
थानाधिकारी के बिगड़े बोल

By

Published : Mar 25, 2020, 4:29 PM IST

भरतपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे में देश मे लॉक डाउन है. वहीं भरतपुर पुलिस प्रशासन भी लोगों से समझाइश कर उनको अपने घरों में रहने की हिदायत दे रहा है. राशन की दुकानों पर लोगों की भीड़ को पुलिस की ओर से हटवाया जा रहा है.

साथ ही लोगों को एक एक कर राशन लेने की सलाह दी जा रही है लेकिन, वहीं एक कोतवाली थाने के थानाधिकारी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों को एक एक कर राशन लेने की तो सलाह दे रहे हैं लेकिन कुछ अपशब्द भी बोल रहे हैं.

थानाधिकारी के बिगड़े बोल

दरअसल, शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर एक परचून की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी तभी वहां कोतवाली थाने की गाड़ी आती है और थानाधिकारी रणवीर सिंह अनाउंस करते है कि एक जगह भीड़ न करें.

पढ़ें-Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

परचून की दुकानें रोजाना खुलेंगी, आप ऐसे चिंता न करें कि हम तो राशन ले लेंगे और दूसरे मर जाएंगे. और पूरी दुनिया मरेगी तो तुम भी मर जाना उनके साथ इस देश को कोई असर नही होने वाला.

दरअसल, दोपहर 12 बजे तक ही राशन की दुकानें खुलती है तब लोगों में राशन लेने की होड़ मच जाती है. परचून के दुकान मालिक दिन पर दिन समान को महंगा करते जा रहे हैं.

पढ़ें:COVID-19 : भीलवाड़ा शहर में छठे दिन भी जारी कर्फ्यू, 3 नए मामले आने के बाद जिला कलेक्टर ने ली रिव्यू मीटिंग

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे में देश मे लॉक डाउन है. वहीं भरतपुर पुलिस प्रशाशन भी लोगों से समझाइश कर उनको अपने घरों में रहने की हिदायत दे रहा है. राशन की दुकानों पर लोगों की भीड़ को पुलिस हटा रही है और लोगों को एक एक कर राशन लेने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details