भरतपुर.रुदावल थाना इलाके में बीते 8 फरवरी को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद रुदावल थाना पुलिस ने आज यानी बुधवार को मृतक भगवान सिंह के हत्या का खुलासा करते हुए, भगवान सिंह के बेटे और उसके दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. विश्वेन्द्र ने अपने दोस्त राकेश के साथ अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया और जंगल में ले जाकर भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या की थी.
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया, 8 फरवरी को भगवान सिंह का शव पुरावई खेड़ा में सड़क पर पड़ा हुआ मिला था, जिस पर भगवान सिंह के भतीजे ने रुदावल थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया, गांव के ही रहने वाले मंगतिराम राम और उसके परिजनों ने भगवान सिंह की हत्या की है. क्योंकि भगवान सिंह और मंगतिराम के परिवार के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसके बाद मंगतिराम और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, और जब मंगतिराम और उसके परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो यह साफ हो गया कि मंगतिराम पक्ष ने इस वारदात को अंजाम नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें:चूरू: अवैध संबंध के चलते देवर और भाभी को आजीवन कारावास, हत्या का था आरोप