भरतपुर.शहर में अपराधी इतने बेखोफ हैं कि वे दिन दहाड़े किसी पर भी गोलियां चलाने से नहीं चूक रहे हैं. रविवार को शहर के घाऊ पायेसे इलाके में 4 बाइक सवार युवकों ने एक 17 साल के युवक को गोली मार दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में जारी है. अतलबन्द थाना पुलिस ने अस्पताल में युवक से गोली मारने वाले युवकों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
एक युवक को दिन दहाड़े मारी गोली जानकारी के अनुसार रविवार को कुम्हेर थाना इलाका गांव रिठौठी का रहने वाला युवक सोनू भरतपुर अपने दादाजी को देखने आया हुआ था. उसके दादा जी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है. लेकिन रविवार सुबह वह अपने दोस्त से मिलने के लिए शहर के घाऊ पायेसे इलाके में गया. सोनू अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था इतने में 4 युवक दो बाइक से आए और उसमें से एक युवक ने सोनू पर गोली चला दी. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गए.
पढ़ेंः भरतपुर : युवक की बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान
इतने में सोनू का दोस्त भी मौके पर पहुंच गया. उसने जब सोनू को खून से लथपथ देखा तो वह सोनू को सीधे जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा और सोनू के परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. तब कुछ देर बाद सोनू के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना के बारे में बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई और सोनू के परिजनों को घटना स्थल पर ले जाकर पूरे मामले का मौका मुआयना किया.
सोनू के पिता ने बताया कि करीब 1 साल पहले सोनू कुम्हेर में पढ़ता था. उसके साथ एक लड़की भी पढ़ती थी, जो सोनू की अच्छी दोस्त थी. इन दोनों की दोस्ती के बारे में दोनों के परिजनों को पता लग गया था. जिसके बाद सोनू के परिजनों ने उसे पढ़ने के लिए जयपुर भेज दिया और लड़की के परिजनों ने लड़की को उसके चाचा के यहां भेज दिया. जिसके बाद फिर से ये दोनों मिलने लगे तब लड़की के पिता ने कुम्हेर थाने में सोनू के खिलाफ बलात्कार और किडनेपिंग का मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी, चीन से आए 18 यात्री अंडर सर्विलांस
जिसमें सोनू करीब 1 साल जेल में रहा और कुछ दिनों पहले ही वह बाल सुधार गृह से बाहर आया है. बाहर आने के बाद लड़की के मामा ने सोनू को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसलिए सोनू के परिजनों को पूरा अंदेशा है कि सोनू पर फायरिंग धर्म सिंह ने करवाई है. वहीं पुलिस का पूरे मामले पर कहना है मामले की छानबीन की जा रही है. ताकि मामला पूरी तरह से साफ हो सके की सोनू को गोली लगी है या फिर वह झूठ बोल रहा है.