भरतपुर.देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों की याद में लोहागढ़ स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा शहीद स्थल की स्थापना की गई थी. लेकिन शहीद स्थल की देखभाल और सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. कई दिनों से शहीद स्थल पर लगी बंदूक और टोपी, जो सैनिकों की शान होती है. वो टूटकर नीचे गिरी पड़ी है. हालांकि इसे लेकर प्रशासन अभी तक बेखबर है.
वहीं शहीद स्थल की बेकदरी को लेकर भूतपूर्व सैनिकों में काफी रोष व्याप्त है. पूर्व सैनिक विकास समिति के अध्यक्ष सुदेश शर्मा ने बताया कि देश की रक्षा के लिए सैनिक अपनी शहादत देते हैं और आज भरतपुर में शहीदों का सम्मान की बजाय ऐसा सलूक किया जा रहा है. जो शर्म की बात है. इस बारे में जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई जाएगी. पिछली बार भी कई दफा शहीद स्थल पर इस तरह की लापरवाही सामने आई थी. जहां शहीद स्थल की देखभाल और वहां सफाई व्यवस्था और सुरक्षा की कमी रहती है.