राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : भरतपुर में 17 साल बाद सॉफ्टबॉल का महाकुम्भ...देशभर के करीब 1200 खिलाड़ी होंगे शामिल - भरतपुर की ताजा खबरें

17 साल बाद भरतपुर में सॉफ्टबॉल का महाकुंभ लगेगा. 20 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाली 42वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देशभर की 27 पुरुष टीमें और 24 महिला टीमें भाग लेंगी. राजस्थान टीम भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है.

Softball National Competition in Bharatpur,  Softball Mahakumbh in Bharatpur after 17 years,  1200 players will be involved in Bharatpur softball competition
भरतपुर में सॉफ्टबॉल का महाकुम्भ

By

Published : Mar 16, 2021, 6:56 PM IST

भरतपुर.भरतपुर में 20 से 24 मार्च तक राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें देशभर की लगभग सभी राज्यों की टीमें भाग लेंगी. अलग-अलग राज्यों की 27 पुरुष और 24 महिला टीमों में करीब 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे. भरतपुर में राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 17 साल बाद हो रहा है. सॉफ्टबॉल के कोच अभिषेक पंवार का कहना है कि वर्ष 2004 में भरतपुर में राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. देखिये यह रिपोर्ट...

भरतपुर में सॉफ्टबॉल का महाकुम्भ

सॉफ्टबॉल कोच अभिषेक पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को देखते हुए राजस्थान की टीम का लोहागढ़ स्टेडियम में 10 मार्च से 19 मार्च तक प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इसके लिए राजस्थान की टीम का 6 और 7 मार्च को जयपुर में चयन किया गया था. जिसमें 18 पुरुष और 18 बालिका/महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया था.

भरतपुर में 17 साल बाद सॉफ्टबॉल का महाकुम्भ

भरतपुर में सॉफ्टबॉल का इतिहास

सॉफ्टबॉल के नेशनल खिलाड़ी रहे अशोक शर्मा ने बताया कि भरतपुर में सबसे पहले सॉफ्टबॉल की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता एमएसजे कॉलेज ग्राउंड पर 16 जनवरी 1985 को आयोजित हुई थी. इस प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम में भरतपुर के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ था.

देशभर के करीब 1200 खिलाड़ी होंगे शामिल

पढ़ें- नियमित होने के इंतजार में हजारों मदरसा पैराटीचर्स, गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश

यह प्रतियोगिता कन्हैया सिंह चौहान के नेतृत्व में हुई थी. इसके बाद वर्ष 1996 में भरतपुर में राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. फिर वर्ष 2004 में राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता हुई थी. अब 17 वर्ष के बाद फिर से भरतपुर में राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.

इस बार भरतपुर को इसलिए मिला जिम्मा

अशोक शर्मा ने बताया कि इस बार भरतपुर को राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराने की जिम्मेदारी भारतीय सॉफ्टबॉल संघ ने सौंपी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि भरतपुर का लोहागढ़ स्टेडियम सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए उपयुक्त खेल मैदान है.

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर

साथ ही राजस्थान में सॉफ्टबॉल का एकमात्र नेशनल कोच भरतपुर में अभिषेक पंवार ही है. यही वजह है कि भारतीय सॉफ्टबॉल संघ ने इस बार की प्रतियोगिता की जिम्मेदारी भरतपुर को सौंपी है.

सॉफ्टबॉल कमेटी के सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि देश भर से करीब 1200 सॉफ्टबॉल खिलाड़ी भरतपुर पहुंचेंगे. साथ ही करीब 200 कोच और रेफरी भी प्रतियोगिता के दौरान भरतपुर रहेंगे. इन सभी के ठहरने और खाने की व्यवस्था अलग-अलग होटलों में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details