अलवर. देश में बढ़ रही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना वायरस एंटी वैक्सीन बनाई जा रही है. कोरोना वायरस एंटी वैक्सीन जांच के लिए मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अपनी देह दान करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को सौंपा है. पत्र में जिलाध्यक्ष राहुल खान, शहर अध्यक्ष अनिल अनवर और शहर उपाध्यक्ष संजय प्रधान ने देहदान दान के लिए प्रस्ताव पत्र दिया है.
वैक्सीन के परीक्षण के लिए देहदान करने आगे आए हेड कांस्टेबल योगेश पढ़ें-मजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं, श्रमिक दिवस पर उन्हें नमन: सतीश पूनिया
महासभा ने पहले भी कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान भी किया था. महासभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यदि कोरोना वायरस एंटी वैक्सीन दवा भारत में बनेगी तो उसके ट्रायल के लिए मनुष्य देह की आवश्यकता पड़ेगी. जिसके चलते हमने आगे आकर यह निर्णय लिया है कि हमारे शरीर के ऊपर कोरोना वायरस एंटी वैक्सीन का परीक्षण किया जाए. जिससे हमारा जीवन भी देश हित में काम आ सके.
वैक्सीन के परीक्षण के लिए देहदान करने आगे आए हेड कांस्टेबल योगेश
कोरोना वायरस एंटी वैक्सीन के परीक्षण के लिए भरतपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार देहदान करने के लिए आगे आए हैं. हेड कांस्टेबल ने भरतपुर दौरे पर आए पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव को कोरोना वायरस के शोध में वैक्सीन जांच के लिए खुद की देहदान करने की इच्छा जताई है.
पढ़ें-देश में दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 17 मई तक रहेगा जारी
वैर तहसील के गांव धरसोनी हाल अजीत नगर निवासी हेड कांस्टेबल योगेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस महानिदेशक को पत्र सौंपा है. उन्होंने बताया कि खुद की जान से ज्यादा करोड़ों लोगों का जीवन बचाना ज्यादा जरूरी है. यदि वैक्सीन जांच के लिए उन्हें मौका मिलता है तो यह उनका सौभाग्य होगा. हेड कांस्टेबल ने पत्र की प्रति पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को भी सौंपी है.
एंटी कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए देहदान को लेकर सीएम गहलोत को लिखा पत्र
कोरोना की वैक्सी बनाने के लिए अपने शरीर को देने के लिए भोपालगढ़ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरूप देवड़ा आगे आए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को इस संबंध में पत्र लिखा है. वहीं रामस्वरूप देवड़ा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे.