राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना - Sports Minister Ashok Chandna News

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना गुरुवार को भरतपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर वित्त मंत्री के प्याज के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीतारमण भी चाहती हैं कि ना प्याज खाउंगी और ना ही देशवासियों को खाने दूंगी. वहीं, उन्होंने दुष्कर्म के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया को जिम्मेदार माना.

भरतपुर दौरे पर खेल मंत्री, Sports Minister on tour to Bharatpur
भरतपुर दौरे पर खेल मंत्री अशोक चांदना

By

Published : Dec 5, 2019, 8:52 PM IST

भरतपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खेल मंत्री और भरतपुर के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना गुरुवार को भरतपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और नए निर्वाचित महापौर और उप महापौर से मुलाकात की. साथ ही मंत्री चांदना ने कई मुद्दों पर भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाया.

भरतपुर दौरे पर खेल मंत्री अशोक चांदना

खेल मंत्री अशोक चांदना ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश में प्याज की कीमत आसमान छू रही है और उसमें भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह खुद प्याज नहीं खाती हैं और ना ही उनके परिवार में कोई प्याज खाता है. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि जिस तरह से पीएम मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. उसी तर्ज पर निर्मला भी चाहती है कि वह खुद प्याज नहीं खाएंगे और ना किसी अन्य को प्याज खाने देंगी.

दुष्कर्म की घटनाओं के पीछे सोशल मीडिया : मंत्री चांदना

साथ ही चांदना ने दुष्कर्म मामलों पर कहा कि आज सभी जगह दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए काफी हद तक सोशल मीडिया और इंटरनेट जिम्मेदार है क्योंकि उससे लोग हर तरह की चीज सीखते हैं. मंत्री ने कहा कि अगर इसी तरह से यदि बहन बेटियों के साथ घटनाएं होती रही तो हमारी संस्कृति खत्म हो जाएगी और महिलाओं की संख्या कम हो जाएगी, जो विनाश की ओर अग्रसर होगा.

पढ़ें- आने वाले 10-15 वर्षों में राजस्थान, खेल के क्षेत्र में देशभर में अग्रिम गिना जाएगाः खेल मंत्री

भाजपा सरकार ने बिगाड़ी देश की हालत: चांदना

खेल मंत्री चांदना ने कहा कि आज देश में कांग्रेस को हर जगह बढ़त मिल रही है और भाजपा को हर जगह हार का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ने देश की हालत खराब कर दी है और देश की आर्थिक व्यवस्था को गंभीर बना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details