राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: एमएसजे काॅलेज में स्मार्ट साइंस लैब और एलिमेंट्री कंप्यूटर लैब शुरू

भरतपुर के महारानी श्री जया महाविद्यालय में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने स्मार्ट साइंस लैब और एलिमेंट्री कंप्यूटर लैबों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि इन दोनों लैबों का विद्यार्थी अधिकाधिक लाभ उठाएं.

Bharatpur news, Minister of Technical and Sanskrit Education
एमएसजे काॅलेज में स्मार्ट साइंस लैब और एलिमेंट्री कंप्यूटर लैब शुरू

By

Published : Apr 10, 2021, 8:10 PM IST

भरतपुर.महारानी श्री जया महाविद्यालय में शनिवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने स्मार्ट साइंस लैब एवं एलिमेंट्री कंप्यूटर लैबों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री गर्ग ने कहा कि इन लैबों के माध्यम से कोरोना काल में विद्यार्थियों को अध्ययन एवं प्रायोगिक कार्य करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

एमएसजे काॅलेज में स्मार्ट साइंस लैब और एलिमेंट्री कंप्यूटर लैब शुरू

डाॅ. गर्ग ने सुझाव दिया कि इन दोनों लैबों का विद्यार्थी अधिकाधिक लाभ उठाएं, इसके लिए ऑडियो सिस्टम की व्यवस्था भी कराएं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय विद्यार्थियों के अध्ययन एवं प्रायोगिक कार्य करने में हो रही परेशानियोें से इन लैबों के माध्यम से मुक्ति मिल जाएगी और वे अपना अध्ययन का कार्य नियमित जारी रख सकेंगे.

उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों के नामांकन कराने के लिए महाविद्यालय परिसर में काउंटर लगवाए और विद्यार्थियों को भी इस योजना की जानकारी दें, जिससे वे अपने परिवारीजनों एवं आसपास के लोगों को प्रेरित करें और वे काउन्टरों पर आकर अपना पंजीयन करा सकें.

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई इस बीमा योजना में 850 रुपए जमा कराकर पूरा परिवार 5 लाख रुपए के बीमा का लाभ प्राप्त कर सकता है. इस बीमा योजना में खाद्य सुरक्षा एवं गरीबी रेखा के सर्वे के अलावा कोई भी व्यक्ति अपना आवेदन दे सकता है.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: पंचायत भवन निर्माण का विरोध कर रहे व्यक्ति पर सरपंच और उसके समर्थकों का हमला

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्राध्यापक कक्षाओं में विद्यार्थियों को भी विस्तार से जानकारी दें, जिससे वे इस मुहिम को आगे बढ़ा सकें. प्रारम्भ में उन्होंने दोनों लैबों का फीता काटकर लोकार्पण किया. इस अवसर पर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विवेक शर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details