राजस्थान

rajasthan

By

Published : Oct 2, 2020, 7:32 PM IST

ETV Bharat / city

भरतपुरः महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे सरकारी कर्मचारियों ने रखा मौन व्रत, वेतन कटौती को बताया वसूली

भरतपुर में शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे मौन व्रत रखा. उनका कहना है कि कोरोना के बहाने राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों से वसूली कर रही है. सरकार कर्मचारियों में इसे लेकर आक्रोश जता रहे हैं.

सरकारी कर्मचारियों का मौन व्रत,Silent fast of government employees
सरकारी कर्मचारियों का मौन व्रत

भरतपुर. 151वीं गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भरतपुर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग तरह से लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के मूर्ति के नीचे बैठकर मौन व्रत रखा.

सरकारी कर्मचारियों का मौन व्रत

उनका कहना है कि कोरोना के बहाने राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों से वसूली कर रही है. सरकार कर्मचारियों की गर्दन काट रही है और जिस हिसाब से सरकार वेतन कटौती कर रही है, उस हिसाब से एक कर्मचारी को साल में करीब 2 लाख रुपये का घाटा जा रहा है.

पढ़ेंःगांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने ग्रेड के हिसाब से सभी कर्मचारियों की 1-2 दिन की वेतन कटौती शुरू कर दी है. कोरोना महामारी की शुरुआत में सरकारी कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से 1 दिन से लेकर 5 दिन तक का वेतन दिया था. लेकिन उसके वावजूद राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का मार्च का वेतन रोक रखा है.

कोविड के नाम पर राज्य सरकार कर्मचारियों से वसूली कर रही है. जबकि सरकार के पास पैसे आने के संसाधन बहुत हैं. उसके बाद भी सरकारी कर्मचारियों की वेतन कटौती की जा रही है. सरकार कर्मचारियों की गर्दन काटने में लगी हुई है. अब सरकार से यही मांग है कि राज्य सरकार कर्मचारी हित मे फैसला ले और वेतन कटौती के आदेशों को निरस्त करे.

गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मिनी सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलेक्टर निकया गोहाएन सहित अनेक अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों महापुरूषों का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है.

पढ़ेंःराजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद

गांधी जयंती के अवसर पर स्काउट गाइड के द्वारा रामधुन, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना, हरदेश में तू, रामधुन और गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया. कार्यक्रम में महात्मा गांधी की विचारधारा को अपनाते हुए समाज के उत्थान में कार्य करने वाले समाज सेवकों और कोरोना महामारी के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी और सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details