भरतपुर.कोरोना लॉकडाउन के चलते दो माह बाद मंगलवार को बाजार खुले. नई गाइडलाइन के अनुसार खोले गए बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, 2 माह बाद बाजार खुलने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे. हालांकि लंबे समय बाद बाजार खुलने से बाजार में काफी भीड़ नजर आई. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखी.
अब निकल सकेगा घर खर्च
राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से बाजार खोल दिए गए. अब बाजार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे. पान मसाला व्यवसाई लोकेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते घर परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया था. लेकिन अब सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार खुलने से फिर से आमदनी शुरू हो सकेगी और घर खर्च चल सकेगा.