राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यहां बीजेपी और कांग्रेस ने 'छोटे सरकार' की दावेदारी पर ठोकी ताल, फैसला 26 नवंबर को... - मंत्री वासु देव देवनानी रहे मौजूद

भरतपुर नगर निगम चुनाव खत्म हो चुके हैं. वहीं अब दोनों ही पार्टियां मेयर बनाने की जुगत में लग गई है, जिसके चलते शुक्रवार को बीजेपी की तरफ से मेयर पद के लिए शिवानी दायमा ने नामांकन भरा. इस मौके पर पूर्व भाजपा के मंत्री वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे.

भरतपुर नगर निगम चुनाव, bharatpur body elections, Shivani Daima filed nomination for Mayor post, bharatpur latest news,

By

Published : Nov 21, 2019, 1:43 PM IST

भरतपुर.नगर निगम पार्षद पद के चुनाव खत्म होने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी मेयर बनाने की जुगत में लग गई है. दोनों ही पार्टियां निर्दलीय पार्षदों की बाड़ेबंदी कर निगम में अपना-अपना बोर्ड बनाना चाहती हैं. वहीं शुक्रवार को बीजेपी की तरफ से मेयर पद के लिए शिवानी दायमा ने नामांकन भरा.

भरतपुर से मेयर पद के लिए शिवानी दायमा ने भरा नामांकन

इस मौके पर पूर्व भाजपा के मंत्री वासुदेव देवनानी, जिला अध्यक्ष जितेंद्र फौजदार, भाजपा नेता शैलेश सिंह सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मेयर पद की दावेदारी करने के बाद शिवानी दायमा ने कहा कि बीजेपी के साथ पार्षदों का पूरा समर्थन है और हम भरतपुर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनाएंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी सहित निर्दलीय पार्षद हमारे पक्ष में हैं.

वहीं वासुदेव देवनानी ने कहा कि नगर निगम में हमारा बोर्ड बनेगा और हमारी रणनीति सही तरीके से काम कर रही है. हमने अपना पूरा समर्थन इकठ्ठा कर लिया है और भाजपा ही अपना मेयर बनाएगी. देवनानी ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के किले में सेंध लगाई है. सरकार में जिले से तीन मंत्री होने के बाद भी कांग्रेस के सिर्फ18 पार्षद जीत पाए हैं. इससे पता लगता कांग्रेस का धरातल कितना है.

यह भी पढ़ें- अध्यक्ष पद के लिए कोटा के सांगोद में आज होगा नामांकन, इन लोगों ने ठोकी ताल

आपको बता दें कि कांग्रेस का कहना है कि उनके पास कांग्रेस पार्षदों सहित 46 पार्षदों का समर्थन है और बीजेपी कह रही है कि उनके पास भी मेयर पद के लिए पूरा समर्थन है. लेकिन देखने वाली बात होगी की 26 नवंबर को कौन मेयर पद की बाजी मारता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details