राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हंगामे के बाद शरीफ खान के शव को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, परिवार को 11.50 लाख की सहायता

भरतपुर में उभाका गांव के शरीफ खान की 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उनके शव को मंगलवार रात को उनके पैतृक गांव उभाका लाया गया. इस दौरान परिजनों ने मांग की कि शरीफ खान को शहीद का दर्जा दिया जाए और सारी सुविधाएं शहीद की तरह दी जाए.

भरतपुर की खबर, शरीफ, सुपुर्द-ए-खाक

By

Published : Oct 16, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:35 PM IST

भरतपुर. जिले के उभाका गांव के शरीफ की आतंकियों की ओर से हत्या करने के बाद बुधवार को उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वहीं इससे पहले कामा विधायक जाहिद खान, भरतपुर जिला कलेक्टर जोगा राम, पहाड़ी एसडीएम जगदीश आर्य उनके परिजन से मिले और उनको सांत्वना दी.

शरीफ खान के शव को किया सुपुर्द-ए-खाक

गौरतलब है कि विगत 14 तारीख को शरीफ खान की जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद देर रात करीब 12 बजे शरीफ खान के शव को उसके पैतृक गांव उभाका लाया गया, लेकिन परिजनों ने मांग की शरीफ खान को शहीद का दर्जा दिया जाए और सारी सुविधाएं शहीद की तरह दी जाए.

इसके लिए उभाका गांव के ग्रामीण और परिजनों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन जब उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उन्होंने 02 बजे तक का प्रशाशन को अल्टीमेटम दिया था. वहीं, इस आंदोलन के लिए सारे गांव की तरफ से 21 व्यक्तियों की कमेटी बनवाई गई थी.

पढ़ें- शरीफ खान के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, तिलकपुर गांव में रोकी एंबुलेंस

बता दें कि जब सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो काफी विचार विमर्श के बाद कामा विधायक जाहिदा खान ने ग्रामीण और शरीफ खान के परिजनों के साथ समझाइश की और अपनी तरफ से 4 लाख रुपये दिए. इसके अलावा 50 हजार रेड क्रॉस वेलफेयर शोपियां की तरफ से, 5 लाख रुपये राज्य सरकार की तरफ से और 3 लाख शोपियां के प्रशासन की तरफ से देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने शरीफ के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया.

Last Updated : Oct 16, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details