भरतपुर.शहर को सीवर लाइन से जोड़ने का कार्य निर्धारित अवधि गुजरने के 2 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. ठेका कंपनी अब तक सीवर लाइन डालने के कार्य को पूरा नहीं कर पाई है. ऐसे में शहर वासियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अभी और कई महीने इंतजार करना पड़ेगा. मंगलवार को नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल ने शहर का निरीक्षण किया. उन्होंने सीवर लाइन डालने का काम कर रही ठेका कंपनी को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल ने बताया कि शहर में सीवर लाइन डालने का वर्ष 2017 में वर्क आर्डर जारी किया था. वर्ष 2019 में कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी भी सीवर लाइन का कार्य पूर्ण होने में कई महीने का समय लगेगा. ऐसे में ठेका कंपनी को यह कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त राजेश गोयल ने बताया कि सीवर लाइन डालने का कार्य कर रही ठेका फर्म को सीवर लाइन के होल सही स्थिति में लगाने, सड़क से ऊंचे लगाए गए होल को सही करने, खुदी हुई सड़कों की रिपेयरिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि सीवर लाइन के कार्य की वजह से लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.