भरतपुर.शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में फायरिंग हो गई. जिसमें एक पक्ष के लोग और आम लोगों को गोली लग गई. गोलीबारी में 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. फायरिंग की घटना सिमको कॉलोनी के गेट नंबर 39 के पास हुई. जहां दो गैंग आपस में सुलह के लिए मिलने आए थे.
बताया जा रहा है कि खेमरा गांव और सिमको लेबर कॉलोनी के लड़कों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता भी करवा दिया गया लेकिन उसके बाद दोनों पक्ष गुरुवार को एक बार फिर से बातचीत के लिए सिमको कॉलोनी के गेट नंबर 39 के पास मिले. जहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसमें करीब 7 लोग घायल हो गए.
पढ़ें:चूरू: विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि काफी दिनों पहले से विष्णु जाट खेमरा और जगतपाल भगेला गोपालगढ़ की सिमको कॉलोनी के शैलेष के लड़कों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था. लेकिन गुरुवार को जगतपाल गैंग ने सिमको लेबर कॉलोनी के शैलेष को लड़कों को बुलाया. जिसके बाद जगतपाल गैंग के लड़कों ने शैलेष के लड़कों पर फायरिंग कर दी. जिसमें शैलेष पक्ष सहित कुछ राहगीरों को गोली लगी. 7 लोगों को उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिछले 8 दिनों में 3 बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसके बाद से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.