राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः सीरियल किलर गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े 5 बदमाश

भरतपुर में पिछले कुछ समय से हो रहीं लूट और हत्या की घटनाओं को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक सीरियल किलर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में हुई घटनाओं में इसी गैंग का हाथ था. पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news

By

Published : Oct 19, 2019, 4:09 PM IST

भरतपुर. जिले की सेवर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए एक सीरियल किलर गैंग का पर्दाफाश किया है. सेवर थाना इलाके में विगत कुछ दिनों पहले 2 हत्या के मामले सामने आए थे. इन घटनाओं को देखते हुए एसपी हैदर अली जैदी ने एडिशनल एसपी मूलसिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. काफी छान बीन के बाद सेवर थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी हैडर अली जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी मामले की जानकारी दी.

पुलिस की गिरफ्त में सीरियल किलर

लगातार हुई घटनाओं से पुलिस सजग
प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 17 सितंबर को सेवर थाना इलाके के मथुरा बाईपास के पास शाम करीब 7 बजे एक शव पड़ा हुआ मिला था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. जिस पर पुलिस एसपी हैदर अली जैदी के साथ मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया था.

इसी दौरान छानबीन में पता लगा था कि शव के गले पर एक रस्सी बंधी हुई है. पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करवाई गई, जिसमें मृतक की पहचान चरण सिंह उम्र 22 साल के रुप में उजागर हुई जो ऑटो चलाने का काम किया करता था. लेकिन, घटनास्थल से ऑटो गायब था. जिसके बाद मृतक की मां ने मथुरा गेट थाना इलाके में हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

पढे़ं- जयपुरः सामंत कमेटी की रिपोर्ट नहीं लागू करने पर प्रदेश के कर्मचारियों में भारी आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दूसरी वारदात 11 सितंबर की है जब टोल प्लाजा के पास एक अधेड़ का शव खेतों में पड़ा मिला था और मृतक के सर के पीछे चोट के निशान थे. पुलिस ने आसपास पूछताछ करते हुए मृतक की पहचान मोती सिंह के रूप में की, जो कि अनाह गांव मे रहता था.

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह 10 सितंबर को सुबह अपने घर से ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर ईंट लेने के लिए निकला था. लेकिन, वापस घर नहीं पहुंचा. मोती सिंह के शव के पास से कोई भी ट्रेक्टर ट्रॉली नहीं मिली तब पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या मानते हुए मामला दर्ज किया था.

गैंग को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन

पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया. सीरियल किलर गैंग को पकड़ने के लिए शहर के मुख्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही सारे मुखबिर एक्टिवेट किये गए. इस सब के बाद दोनों वारदातों के मास्टरमाइंड सीरियल किलर प्रहलाद को उच्चैन थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ में उसने सारे गुनाह कबूल लिए और उसने इन हत्याओं में लिप्त सभी आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी दी.

पढे़ें- सरकार के फैसले का करेंगे कानूनी अध्ययन और प्रतिकार: सतीश पूनिया

जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 5 आरोपियों का खुलासा किया, जिसमें से एक आरोपी बापर्दा दिखाया गया है. पुलिस ने हत्या के उपयोग आए हथियार भी बरामद कर लिए हैं.

सीरियल किलर गैंग के सरगना ने कुबूल किया है कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लड़कों को जाल में फंसाया था और उनसे रुपये ठग लिए थे. वो रुपये उसने मौज मस्ती में अपने दोस्तों के ऊपर लुटा दिए. जब वह लोगों से उधार लिए पैसे नहीं चुका पाया तो उसने लूट का रास्ता अपनाया. उसके कारनामों का खुलासा ना हो इसलिए वह लूट के बाद लोगों को मार दिया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details