राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाल शोषण रोकने को लेकर एसपी कार्यालय में संगोष्ठी, पुलिस करेगी सख्ती से कार्रवाई - भरतपुर में बाल अपराध

बच्चों के साथ होने वाले अपराध और उनका शोषण रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 16 थानों के प्रभारियों व सीओ की संगोष्ठी हुई. जिसमें बच्चों के साथ होने वाले अपराध किस तरह से रोके जाएं, इसको लेकर चर्चा हुई और जिला पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

meeting in Bharatpur SP office, child crime in Bharatpur
बाल शोषण रोकने को लेकर एसपी कार्यालय में संगोष्ठी

By

Published : Oct 28, 2020, 4:56 PM IST

भरतपुर. जिले में बाल मजदूरी, बाल विवाह और बच्चों के शोषण के खिलाफ होने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन एक्ट 2000 और राजस्थान सरकार के अभियान ''आवाज'' के तहत जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को संगोष्ठी हुई, जिसमें 16 थानों के थाना प्रभारी व सीओ ने भाग लिया. बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था आंगन के पदाधिकारियों ने भी भाग लेकर तय किया कि बच्चों के शोषण को किस तरह से रोका जा सकता है और उसमें पुलिस विभाग की अहम भूमिका होती है.

बाल शोषण रोकने को लेकर एसपी कार्यालय में संगोष्ठी

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि जुवेनाइल जस्टिस की मीटिंग हुई है, जिसमें 16 ऐसे थाना प्रभारियों को बुलाया गया है, जिनके इलाके में बच्चों पर ज्यादा शोषण के मामले सामने आते है. बच्चों पर होने वाले शोषण को रोकने, बाल मजदूरी रोकने व बाल विवाह रोकने के लिए किस तरह काम किया जा सकता है. इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई है. अभी कोरोना थमने के बाद बाल विवाह के मामले सामने आ सकते हैं, इसलिए इनको रोकने पर ध्यान देना होगा. इसके अलावा छोटे बड़े कारखानों में बाल मजदूरी होती है, इसलिए बाल मजदूरी से बच्चों को मुक्त कर उनको शिक्षा से जोड़ने पर ध्यान देना होगा.

पढ़ें-कर विभाग की वेबसाइट हैक कर सरकार को लगाया करोड़ों रुपये का चूना...ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

दरअसल, प्रदेश सरकार के आवाज व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत हर जिले में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर बच्चों के शोषण को रोकने, बाल मजदूरी और वेश्यावृत्ति जैसे कामों से मुक्त कराकर शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details