राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः पंचायत चुनाव में बांटने के लिए तैयार की जा रही शराब जब्त, एक गिरफ्तार - भरतपुर की खबर

भरतपुर में सेवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने पंचायती चुनावों के दौरान बांटने के लिए बनाई जा रही शराब को जब्त कर लिया. सात ही 1 आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

भरतपुर में शराब जब्त, Alcohol seized in Bharatpur, भरतपुर की खबर,  news of bharatpur
चुनावों में बांटने के लिए बनाई जा रही शराब जब्त

By

Published : Jan 8, 2020, 8:25 PM IST

भरतपुर. जिले की पंचायती राज चुनावों की तारिख पास आ गई है. चुनावों को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत सेवर थाना पुलिस ने बांसी कला गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 04 ड्रम स्प्रिट, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, 02 मोटरसाइकिल, 10 अंग्रेजी शराब की बोतल, 180 देसी पब्बे, 60 अंग्रेजी शराब के पब्बे, 21 हजार 500 रुपये सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.

चुनावों में बांटने के लिए बनाई जा रही शराब जब्त

पढ़ेंः भरतपुर के जनाना अस्पताल में नहीं मिला कोई नसबंदी करने वाला Doctors

सेवर थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि गांव बांसी कला में पंचायती राज चुनावों के दौरान बांटने के लिए शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद थानाधिकारी ने एडिशनल एसपी के निर्देश के बाद मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख शराब बनाने वाले लोग शराब बनाने का सामान छोड़कर भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का काफी पीछा किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब बनाने का सारा सामान भी जब्त कर लिया.

पढ़ेंः अगर प्रदेश में CAA लागू नहीं होता तो गहलोत को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं: देवनानी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चुनावों के दौरान बांटने के लिए शराब बना रहा था. वहीं कुछ शराब की सप्लाई भी आरोपी कर चुके थे. जिसके पैसे पुलिस ने जब्त कर लिए. फिलहाल पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया है और 02 दिन की रिमांड ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details