भरतपुर.जिले के बंध बारैठा में एक टापू पर फंसे और बांध में डूबते हुए लोगों को एसडीआरएफ के जवानों ने बखूबी सुरक्षित बाहर निकाला. जी हां ये कोई असल घटना नहीं बल्कि एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी ने डेमो के माध्यम से अपने जवानों के मनोबल और कार्यकुशलता को परखा, जिसमें जवान खरे उतरे.
एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए जिसके तहत शुक्रवार को सुबह बंध बारैठा बांध में एसडीआरएफ टीम का डेमो लिया गया. डेमो के दौरान गांव कुछ लोग बांध के बीच टापू पर फंसे हुए थे और कुछ लोग बांध के गहरे पानी में डूब रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवान नौका में सवार होकर टापू तक और डूबते हुए व्यक्ति तक पहुंचे और उन्हें सुरक्षित निकालकर किनारे लाए.