राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टापू पर फंसे और डूबते हुए लोगों को SDRF ने निकाला सुरक्षित, खरे उतरे सी कंपनी के जवान - Bharatpur Bandh Baretha

मानसून सीजन (Monsoon Season) में बारिश के चलते बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ (Rajasthan SDRF) तैयारियों में जुट गया है. भरतपुर (Bharatpur) में एसडीआरएफ जवानों ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए टापू में फंसे और बांध (Bandh Baretha) में डूबते हुए लोगों को बचाने का लाइव डेमो दिया.

टापू पर फंसे और डूबते हुए लोगों को SDRG
टापू पर फंसे और डूबते हुए लोगों को SDRG

By

Published : Jul 9, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 12:49 PM IST

भरतपुर.जिले के बंध बारैठा में एक टापू पर फंसे और बांध में डूबते हुए लोगों को एसडीआरएफ के जवानों ने बखूबी सुरक्षित बाहर निकाला. जी हां ये कोई असल घटना नहीं बल्कि एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी ने डेमो के माध्यम से अपने जवानों के मनोबल और कार्यकुशलता को परखा, जिसमें जवान खरे उतरे.

SDRF टीम आपदा से निबटने को तैयार- पंकज चौधरी

एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए जिसके तहत शुक्रवार को सुबह बंध बारैठा बांध में एसडीआरएफ टीम का डेमो लिया गया. डेमो के दौरान गांव कुछ लोग बांध के बीच टापू पर फंसे हुए थे और कुछ लोग बांध के गहरे पानी में डूब रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवान नौका में सवार होकर टापू तक और डूबते हुए व्यक्ति तक पहुंचे और उन्हें सुरक्षित निकालकर किनारे लाए.

पढ़ेंःराजस्थान के इस सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में बाघों के बीच होता है टेरेटरी के लिए संघर्ष, कम पड़ रहा क्षेत्रफल

कमांडेंट पंकज चौधरी ने बताया कि भरतपुर की सी कंपनी के जवान हर प्राकृतिक और मानवजनित आपदा से निपटने और बचाव राहत के लिए तैयार हैं. पंकज चौधरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना, बाढ़, गैस रिसाव आदि घटनाओं के लिए टीम पूरी तरह तैयार हैं.

पंकज चौधरी ने कहा कि एसडीआरएफ भविष्य की फोर्स है. इसके आयाम धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को पंकज चौधरी ने भरतपुर मुख्यालय स्थित एसडीआरएफ कार्यालय का निरीक्षण कर उपकरण और जवानों के अभ्यास से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया.

Last Updated : Jul 9, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details