राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूली बच्चे का अपहरण, ग्रामीणों ने दो अपहरणकर्ताओं को दबोचा, पेड़ से बांध की पिटाई - स्कूली बच्चे का अपहरण

भरतपुर के कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्‍बे से एक स्‍कूली बच्‍चे को 4 बदमाशों ने अपहरण कर (School boy kidnapped by miscreants in Bharatpur) लिया. इस पर लोगाें ने शोर मचा दिया और अपहरणकर्ताओं का पीछा किया. चार में से दो अपहरणकर्ता ग्रामीणों की पकड़ में आ गए. दोनों को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. सूचना पर पुलिस पहुंची, तो दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

School boy kidnapped in Bharatpur, villagers caught, tied them to tree and beaten
स्कूली बच्चे का अपहरण, ग्रामीणों ने दो अपहरणकर्ताओं को दबोचा, पेड़ से बांध की पिटाई

By

Published : Sep 13, 2022, 11:40 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्बा में स्कूल से निकलने के बाद एक बच्चे को बाइक सवार बदमाश अपहरण कर बाइक पर लेकर रवाना हो गए. जिसके बाद लोगों ने हल्ला मचाया, तो तिलकपुरी गांव के पास दो अपहरणकर्ताओं को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पेड़ से बांधकर उनकी जमकर ठुकाई कर (Kidnappers tied to tree and beaten) दी. जिससे अपहरणकर्ताओं के कपड़े फट गए. इसके बाद दोनों अपहरणकर्ताओं को गोपालगढ़ थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

गोपालगढ़ थानाधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि गोपालगढ़ के आरबीएम विद्यालय में दोपहर को छुट्टी होने के बाद 11वीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र तस्लीम विद्यालय से बाहर आया. जहां 4 बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने तस्लीम को जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिया. जिसके बाद लोगों ने हल्ला मचाया और बदमाशों का पीछा किया. ग्रामीणों ने तिलकपुरी गांव में दो बाइक सवार बदमाशों को दबोच लिया और तस्लीम को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा दिया. दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी. वहीं सूचना मिलते ही गोपालगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों ने दोनोंं पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें:Jaipur Kidnapping Case: अगवा कर लाए व्यक्ति को झालावाड़ पुलिस ने छुड़ाया, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details