भरतपुर. शहर की सिमको फैक्ट्री के प्रबंधक द्वारा श्रमिकों के क्वार्टर तुड़वाने और स्कूल की जमीन खाली करवाने के विरोध में शुक्रवार को संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि गलत तरीके से श्रमिकों के क्वार्टर तुड़वाकर और स्कूल की जमीन खाली करवाकर फैक्ट्री प्रबंधन इसे बेचकर भागना चाहती है. समिति सदस्यों ने जिला कलेक्टर से यह कार्रवाई रुकवाने और पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है.
समिति पदाधिकारी गिरधारी तिवारी ने बताया कि ठेके पर चल रही सिमको फैक्ट्री के श्रमिकों के क्वार्टरों को तोड़कर और स्कूल की जमीन को खाली करवाकर बड़े षड्यंत्र के तहत फैक्ट्री प्रबंधन इस जमीन को भू- माफियाओं को बेचना चाहता है. मजदूरों का उत्पीड़न हो रहा है. उनमें क्वार्टर के पानी, बिजली के कनेक्शन काटकर क्वार्टरों को तोड़ा जा रहा है.
पढ़ेंःजैसलमेर बना नया सियासी 'अखाड़ा', जाखड़ बोले- सिर्फ भ्रमण के लिए आए विधायक
ज्ञापन में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा की जा रही कार्रवाई को रुकवाने की मांग करते हुए सिमको संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन सौंपा है. समिति के पदाधिकारी इंद्रजीत भारद्वाज ने बताया कि यदि फैक्ट्री प्रबंधन की फैक्ट्री चलाने की मंशा है, तो क्वार्टरों को क्यों तोड़ा जा रहा है, स्कूल की जमीन को क्यों खाली कराया जा रहा है.