भरतपुर. दो साल पूर्व जिले के कामां क्षेत्र की धिलावटी चौकी से बर्खास्त हुए एक थानेदार ने अपनी बेटी की शादी में एक करोड़ 16 लाख 101 रुपए का दहेज (Sacked SHO of Bharatpur gave a dowry of Rs 1 crore) दिया है. समारोह के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद बारात के सामने दहेज देने की घोषणा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दहेज की राशि की घोषणा करने के साथ ही समारोह में नदबई विधायक जोगिंदर अवाना और उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना की मौजूदगी की भी पुष्टि कर रहा है. इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने उच्चैन एसडीएम से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
उच्चैन कस्बा की तिया पट्टी में रविवार को बर्खास्त थानेदार अर्जुन सिंह की बेटी दिव्य सिंह का शादी समारोह था. शादी समारोह में करीब 800 की संख्या में बाराती पहुंचे. इस दौरान अर्जुन सिंह ने अपनी बेटी को दहेज के रूप में एक करोड़ 16 लाख 101 रुपए दिए. समारोह में सैकड़ों की संख्या में बाराती मौजूद थे और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां (Violation of Corona Guideline in Bharatpur Marriage) भी उड़ी थी.
भरतपुर के बर्खास्त थानेदार के बेटी की शादी चर्चा में पढ़ें- Video Viral of Sirohi MLA : कोरोना गाइडलाइन की पालना कराना पुलिस को पड़ा महंगा, मुख्यमंत्री के सलाहकार ने लगाई फटकार
इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति समारोह में खड़ा होकर जहां दहेज की राशि की घोषणा कर रहा है तो वहीं कार्यक्रम में नदबई विधायक जोगिंदर अवाना और उनके बेटे उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना के मौजूद होने की भी बात बोल रहा है.
इसलिए हुआ था बर्खास्त: जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में अर्जुन सिंह कामां थाना की धिलावटी चौकी में पोस्टेड था. 12 नवंबर 2019 को 2 लाख रुपए की रिश्वत नहीं देने पर अर्जुन सिंह ने फिरोजाबाद निवासी अनिल शर्मा से चौकी में मारपीट की थी. इस मामले की शिकायत होने पर अर्जुन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. बाद में अनुपस्थित होने पर जनवरी 2020 में उसे बर्खास्त कर दिया गया. गौरतलब है कि कानूनन दहेज लेना और देना अपराध की श्रेणी में आता है. राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन के अनुसार बारात में 100 से अधिक लोग मौजूद नहीं रह सकते. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने उच्चैन एसडीएम से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.