राजस्थान

rajasthan

भरतपुर में 'रन फॉर निरोगी' राजस्थान मैराथन का आयोजन, स्कूली बच्चों ने लिया भाग

By

Published : Dec 20, 2019, 3:14 PM IST

गहलोत सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर भरतपुर जिला मुख्यालय पर रन फॉर निरोगी राजस्थान मैराथन का आयोजन हुआ, जिसको जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. वहीं इसी तरह के कार्यक्रम आगामी दिनों में ब्लॉक और पंचायत स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मैराथन का आयोजन

भरतपुर. गहलोत सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से रन फॉर निरोगी राजस्थान रैली का आयोजन किया गया. रैली को जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

मैराथन मास्टर आदित्येन्द्र विद्यालय से रवाना होकर ऑडोटोरियम पहुंची, जहां उसका समापन किया गया. इसके बाद समृद्ध राजस्थान स्वास्थ्य राजस्थान की थीम पर कार्यशाला का आयोजन भी गया. कार्यशाला में स्वस्थ्य रहने के क्या-क्या तरीके हैं और स्वस्थ्य रहने से क्या-क्या फायदे हैं, इसका आमुखीकरण किया गया.

पढ़ें- प्रदेश के इन जिलों में 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' के लिए दौड़े युवा

कार्यशाला का उद्देश्य था कि हर व्यक्ति अपनी जीवनशैली में ऐसी गतिविधियां लाये, ऐसी अपनी दिनचर्या बनाये, जिससे जीवनशैली की वजह से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके. रन फॉर निरोगी राजस्थान में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, एसपी हैदर अली जैदी, अति. जिला कलेक्टर नरेश कुमार मालव, यूआईटी सचिव उम्मेदी लाल मीणा सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि ये कार्यक्रम पहले से निर्धारित थे, कि 20 को जिला स्तर पर 21 ब्लॉक स्तर पर और 22 को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर तीन दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर पर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details