भरतपुर.आरबीएम जिला अस्पताल के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 87 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं. रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक ली और द्वितीय चरण के निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए. द्वितीय चरण का निर्माण कार्य शुरू कराने से पहले पुराने भवन को ध्वस्त किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी.
आरबीएम जिला अस्पताल के द्वितीय चरण के निर्माण के तहत दो और मंजिलों का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा चिकित्सालय परिसर में सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नगर निगम एवं नगर विकास न्याय के अधिकारियों को जल्द कार्य कराने के निर्देश दिए.
साथ ही जनाना और आरबीएम जिला अस्पताल में लगाए जाने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों के स्थान निर्धारित कर कार्यकारी एजेंसी से निर्माण कार्य शुरू कराने और ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कराने के लिए भी कहा. जिले के अस्पतालों को दी जाने वाली एम्बुलेंसों की मॉनिटरिंग आरबीएम अस्पताल स्तर पर कराने के लिए कहा गया है.