राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरबीएम अस्पताल के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 87 करोड़ रुपए स्वीकृत, पुराना भवन किया जाएगा ध्वस्त - भरतपुर आरबीएम अस्पताल

भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के दूसरे चरण के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 87 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं. दूसरे चरण के निर्माण से पहले पुराने भवन को गिराया जाएगा. इसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी जानकारी दी.

rbm hospital building construction, bharatpur rbm hospital
आरबीएम अस्पताल के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 87 करोड़ रुपए स्वीकृत

By

Published : Jun 14, 2021, 9:51 AM IST

भरतपुर.आरबीएम जिला अस्पताल के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 87 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं. रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक ली और द्वितीय चरण के निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए. द्वितीय चरण का निर्माण कार्य शुरू कराने से पहले पुराने भवन को ध्वस्त किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी.

आरबीएम अस्पताल के द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 87 करोड़ रुपए स्वीकृत

आरबीएम जिला अस्पताल के द्वितीय चरण के निर्माण के तहत दो और मंजिलों का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा चिकित्सालय परिसर में सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नगर निगम एवं नगर विकास न्याय के अधिकारियों को जल्द कार्य कराने के निर्देश दिए.

साथ ही जनाना और आरबीएम जिला अस्पताल में लगाए जाने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों के स्थान निर्धारित कर कार्यकारी एजेंसी से निर्माण कार्य शुरू कराने और ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कराने के लिए भी कहा. जिले के अस्पतालों को दी जाने वाली एम्बुलेंसों की मॉनिटरिंग आरबीएम अस्पताल स्तर पर कराने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-राजस्थान में राहत देने की तैयारी, गहलोत सरकार जल्द जारी कर सकती है नई गाइडलाइन

मंत्री डॉ. गर्ग ने राज्य सरकार द्वारा बजट में घोषित आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी एवं नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि आरक्षित कर निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए कहा. आरबीएम जिला अस्पताल के आसपास के क्षेत्र को नो- बेंडिंग जोन घोषित करने और चिकित्सालय की चारदीवारी के पास पौधरोपण कराने के लिए भी कहा. अस्पताल परिसर में पार्किंग स्थल को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराने और वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी दिए.

बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एडीएम सिटी केके गोयल, नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details