भरतपुर.भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड मामले में पुलिस ने वांछित मुलजिम कुलदीप समेत तीन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया (Award on Kripal Jaghina murder accused) है. कुलदीप के अलावा विजयपाल उर्फ भूरा और प्रभाव उर्फ भोला की गिरफ्तारी के लिए भी इनाम की घोषणा की गई है. ये सभी आरोपी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृपाल जघीना हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 7 और नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है. इनमें से मुख्य आरोपी कुलदीप, विजयपाल उर्फ भूरा और प्रभाव उर्फ भोला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.