राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बयाना में 5 हजार की रिश्वत लेते आरपीएफ चौकी प्रभारी ट्रैप

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चौकी प्रभारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चौकी प्रभारी ने परिवादी से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी.

भरतपुर की खबर, bharatpur news
भरतपुर की खबर, bharatpur news

By

Published : Dec 9, 2019, 6:29 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की. ACB ने बयाना कस्बे में आरपीएस चौकी प्रभारी शिवराम सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चौकी प्रभारी एक्सीडेंट में जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के एवज में परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.

ट्रेक्टर-ट्रॉली छुड़वाने की एवज में रिश्वत लेते चौकी प्रभारी रंगे हाथों गिरफ्तार

2 दिसंबर को डुमरिया रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का एक्सीडेंट हो गया था. उस ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेलवे पुलिस ने जब्त कर लिया था. जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने की एवज में रूपवास के नोहरदा गांव निवासी साहब सिंह से रेलवे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसमें शिवराम को पीड़ित ने 3 हजार रुपए करीब 6 दिन पहले और करीब 4 दिन पहले 2 हजार रुपए की रिश्वत दे दी थी.

पढ़ें- राजस्थान सबसे भ्रष्ट राज्य तो एसीबी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नहीं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

वहीं, परिवादी ने रेलवे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक को सोमवार को बकाया 5 हजार रुपए की राशि दी थी, जिस पर एसीबी एडिशनल महेश मीणा की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में ACB ने सीआईडी कांस्टेबल और वैर के तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री बाबू को भी ट्रैप किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details