राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सगाई करने के बहाने से आए 7 बदमाशों ने नशीली मिठाई खिलाकर परिवार को लूटा, मौके से फरार

भरतपुर में ठगी का एक नया मामला सामने आया है. जहां सगाई कराने के बहाने आए सात लोगों ने परिवार के सभी लोगों को जहरीली मिठाई खिलाकर बेहोश किया. उसके बाद घर की कीमती सामान लेकर मौके से रफुचक्कर हो गए.

नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी, Drug substance theft
नशीली मिठाई खिलाकर लूट

By

Published : Oct 23, 2020, 7:19 PM IST

भरतपुर.जिले के सिरस गांव निवासी एक परिवार जहर खुरानी का शिकार हो गया. लड़के की सगाई करने के बहाने से आए 7 बदमाशों ने पहले तो घर में सगाई का कार्यक्रम किया और उसके बाद परिवार के सभी लोगों को जहरीली मिठाई खिलाकर बेहोश कर दिया. जब घर के सभी लोग बेहोश हो गए, तो बदमाश घर में से कीमती सामान चुराकर भाग गए. परिजनों को जब सुबह होश आया, तो घर में चोरी की वारदात का पता लगा और शुक्रवार सुबह झील चौकी जाकर मामला दर्ज कराया.

नशीली मिठाई खिलाकर लूट

सिरस गांव निवासी पीड़ित रामबाबू ने बताया कि गुरुवार को वह कैला देवी झील के मंदिर में दर्शन करने गया था. वहां पर उसकी मुलाकात मथुरा से आए एक साधु से हो गई. उसने लड़के की सगाई कराने का झांसा दिया। लड़के द्वारा सगाई के लिए हां करने पर साधु ने शाम को सात लोगों को सगाई करने के लिए बुला लिया.

सभी 7 लोगों ने पहले तो पीड़ित के घर में लड़के की सगाई का कार्यक्रम किया और खुशी के अवसर पर सभी को मिठाई खिलाई, लेकिन मिठाई में नशीली दवाई मिली हुई थी, जिसके खाते ही घर के सभी लोग बेहोश हो गए. जब घर के सभी लोग बेहोश हो गए तो बदमाशों ने घर में से मोबाइल और अन्य सामान चुराया और मौके से भाग निकले.

पढ़ें-NEET का गलत रिजल्ट जारी करने के दावे को NTA ने बताया फर्जी, DG ने कही ये बड़ी बात

पीड़ित रामबाबू ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब घर के लोगों की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला. साथ ही घर में से मोबाइल और अन्य सामान भी गायब था. घर वालों को जब ठगी होने का पता लगा, तो शुक्रवार सुबह दिन चौकी पहुंच कर मामला दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details