भरतपुर. जिले में परिवहन विभाग की पहल पर 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत जिला कलेक्ट्रेट से की गई. जिसमें जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिला कलेक्टरेट में मौजूद सभी व्यक्तियों और बच्चों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की शपथ दिलाई.
इस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. शपथ ग्रहण के बाद स्कूली बच्चों ने एक रैली निकाली. जिसमें आमजन को सड़क पर सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राजस्थान सरकार में परिवहन विभाग की पहल पर 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों और स्कूली बच्चों को सड़क पर वाहन चलाने के नियम बताए गए. जिला कलेक्टर ने बताया कि बुधवार को सभी विभागों के कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी कि जब वे सड़क पर चले, तब खुद भी नियमों का पालन करें.
यह भी पढ़ें. वन विभाग की टीम ने जरख को पकड़ा, वैर क्षेत्र के कई गांवों में मचा रखा था आतंक
साथ ही दूसरों को भी नियमों के बारे में बताएं कि सरकार की यह पहल लाखों जिंदगिया हर साल बचाने में कारगर साबित होगी. नथमल डिडेल ने कहा कि लापरवाही की वजह से जो भी दुर्घटनाएं हो रही है, उन पर रोक सिर्फ जागरूकता द्बारा लगाई जा सकती है. सड़क पर वाहन चलाने वाला व्यक्ति जागरूक होगा तो स्वयं की रक्षा करेगा. साथ ही दूसरे व्यक्तियों की भी रक्षा करेगा. इस रैली के माध्यम से आमजन जागरूक होंगे और नियमों के बारे में जानेंगे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर में निकाली गई रैली
बालोतरा में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ. परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की ओर से शुरू हुए 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 4 फरवरी से 10 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस मौके पर विद्यार्थियों और यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से निकाली गई वाहन रैली को विधायक मदन प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.