राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा सप्ताह: प्रदेश में विभिन्न जगहों पर निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली - tonk news

प्रदेश में मंगलवार को भरतपुर, बालोतरा, चूरू और टोंक में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. जिसके तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

Road safety rally, सड़क सुरक्षा सप्ताह,tonk news, rajasthan news
भरतपुर में कलेक्टर ने दिलाई शपथ

By

Published : Feb 4, 2020, 3:02 PM IST

भरतपुर. जिले में परिवहन विभाग की पहल पर 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत जिला कलेक्ट्रेट से की गई. जिसमें जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिला कलेक्टरेट में मौजूद सभी व्यक्तियों और बच्चों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की शपथ दिलाई.

भरतपुर में कलेक्टर ने दिलाई शपथ

इस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. शपथ ग्रहण के बाद स्कूली बच्चों ने एक रैली निकाली. जिसमें आमजन को सड़क पर सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राजस्थान सरकार में परिवहन विभाग की पहल पर 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों और स्कूली बच्चों को सड़क पर वाहन चलाने के नियम बताए गए. जिला कलेक्टर ने बताया कि बुधवार को सभी विभागों के कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी कि जब वे सड़क पर चले, तब खुद भी नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़ें. वन विभाग की टीम ने जरख को पकड़ा, वैर क्षेत्र के कई गांवों में मचा रखा था आतंक

साथ ही दूसरों को भी नियमों के बारे में बताएं कि सरकार की यह पहल लाखों जिंदगिया हर साल बचाने में कारगर साबित होगी. नथमल डिडेल ने कहा कि लापरवाही की वजह से जो भी दुर्घटनाएं हो रही है, उन पर रोक सिर्फ जागरूकता द्बारा लगाई जा सकती है. सड़क पर वाहन चलाने वाला व्यक्ति जागरूक होगा तो स्वयं की रक्षा करेगा. साथ ही दूसरे व्यक्तियों की भी रक्षा करेगा. इस रैली के माध्यम से आमजन जागरूक होंगे और नियमों के बारे में जानेंगे.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर में निकाली गई रैली

बालोतरा में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ. परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की ओर से शुरू हुए 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 4 फरवरी से 10 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इस मौके पर विद्यार्थियों और यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से निकाली गई वाहन रैली को विधायक मदन प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

चूरू में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने के लिए किया जागरूक

चूरू में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से सड़क सड़क सप्ताह का शुभारंभ जिला कलेक्टर संदेश नायक ने किया. इस अवसर पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से नाटक का मंचन किया गया.

चूरू में निकाली गई जागरुकता रैली

वहीं समारोह में स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. इस मौके पर यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई गई. समारोह में अतिथियों ने हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने की अपील की गई.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: कामां में पुलिस ने 2 बिहारियों को ठगी से बचाया, OLX के माध्यम से गाड़ी खरीदने आए थे

टोंक में निकली जनजागरुकता रैली

राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

टोंक में निकली जनजागरूकता रैली

प्रदेशभर में यातायात संबंधी नियमों की अनदेखी के चलते होने वाले हादसों मे प्रति जागरूकता और नियमों के पालन के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस, यातायात और परिवहन विभाग अधिकारियों के साथ-साथ टोंक शहर के निजी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details