भरतपुर.आये दिन हो रही सड़क दुघर्टनाओं को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की है. सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग ने यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया. सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन जिला कलेक्ट्रेट से एक रैली रवाना की गई.
भरतपुर: आज से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह, यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक - bharatpur road safety campaign
आये दिन हो रही सड़क दुघर्टनाओं को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की है. सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग ने यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया.
आज से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह...
पढ़ें:सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सीएम गहलोत की मार्मिक अपील
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि यातायात में बरतने वाली सावधानियों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. इस दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद में सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई गई है.