राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल - roadaccident

भरतपुर के डीग क्षेत्र के गांव उपखंड पानहोरी के पास देर रात को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोद गंभीर घायल हो गए और एक जन की मौत हो गई.

बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक की मौत और चार घायल

By

Published : Jul 23, 2019, 5:22 AM IST

भरतपुर.जिले के डीग क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बता दें कि दो बाइकों में आमने सामने की भिंड़त हो गई. बाइक सवार अपने गांव से किसी रिश्तेदार के घर आ रहा था. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . सूचना मिलते ही डीग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक की मौत और चार घायल

बता दें कि डीग सीएससी में एक की मौत हो गई और चार घायलों में से एक को भरतपुर रैफर किया गया. घायल मूलचंद पुत्र जोरावर निवासी पुन्हाना 25 साल और मनोज का डीग अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं घायल ज्ञान सिंह पुत्र राम सिंह निवासी उदाका को भरतपुर रैफर किया गया है और मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुन्हाना उम्र 24 साल की मौत हो गई है.

वहीं मृतक के शव को डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने घायलों और मृतक के घर वालों को सूचना दे दी है. मृतक के परिजनों के आने पर ही शव का पोस्टमार्टम हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details