भरतपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेहरा मोड़ के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Bharatpur) हो गया. सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दादी-पोते की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. मृतकों के शव स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
Road Accident in Bharatpur: सड़क पार करते समय वाहन ने मारी टक्कर, दादी-पोते की मौत - road accident in bharatpur
भरतपुर में सोमवार को एक सड़क हादसे (Road Accident in Bharatpur) में दादी-पोते की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह हेलेना क्षेत्र के गांव धरसोनी निवासी प्रेमवती अपने 4 वर्षीय पोते पुष्पराज को लेकर गुड़गांव से भरतपुर आई थी. यहां से डेहरा मोड़ पर बस से उतरने के बाद पैदल सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी. दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी.
दुर्घटना में दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाएय पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.