भरतपुर.जानकारी के अनुसार बरखेड़ा निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र (पुत्र रामहेती) सेना भर्ती की तैयारी कर रहा (Army Aspirant Killed In Road Accident) था. शनिवार सुबह करीब 4 बजे गोपालगढ़ से बरखेड़ा रोड पर दौड़ लगा रहा था. इसी दौरान सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही परिजन घायल युवक को पहाड़ी के सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
Road Accident In Bharatpur: सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत - Army Aspirant Killed In Road Accident
जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की शनिवार सुबह सड़क पर दौड़ लगाते समय दुर्घटना में मौत (Road Accident In Bharatpur) हो गई. युवक की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी. गुस्साए परिजनों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बरखेड़ा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया.
![Road Accident In Bharatpur: सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत Road Accident In Bharatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15593864-1056-15593864-1655540911582.jpg)
हादसे के बाद मृतक के गुस्साए परिजनों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बरखेड़ा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर लोगों को हटाया और जाम खुलवाया. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. देवेंद्र की एक माह पहले ही शादी हुई थी. वो सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था. रोज गांव के दोस्तों संग सड़क पर दौड़ लगाता था. शनिवार को भी वो डेली रूटीन को फॉलो कर रहा था जब हादसा हुआ. हादसा घर से करीब घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर हुआ.
पढ़ें-Accident In Bharatpur: बोलेरो और क्रेटा में आमने सामने भिड़ंत, 5 की मौत