भरतपुर. जिले में आने वाले प्रवासी मजदूर अब ग्रामीण इलाकों के लिए खतरा बनते जा रहे है, क्योंकि जो प्रवासी मजदूर अपने घर वापसी कर रहे है. उनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा बना रहता है. जिसके बाद गांव के लोगों को कोरोना महामारी का डर सताने लगा हैं.
हालांकि चिकित्सा विभाग ने इसके लिए काफी तैयारियां कर ली है. जिले में ज्यादात्तर बाहर से आने व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव निकल रहे है. जिसकी वजह से गांव के लोगों को सैम्पलिंग के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. हालांकि प्रशाशन द्बारा जागरूकता अभियान चलाने से कुछ लोगों में इतनी जागरूकता आई है कि बाहर से आने वाले लोग घर ना जाकर सीधे ही अस्पताल जा रहे है. जिससे प्रशाशन को कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.
पढ़ेंःप्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत