राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर पहुंचे RCA के पदाधिकारी, अंडर-19 टीम के लिए कर रहे खिलाड़ियों का चयन - RCA

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी अंडर-19 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के लिए पहुंचे, जिसमें जिले की कई प्रतिभाओं ने अपनी किस्मत आजमाई. RCA के पदाधिकारी ने 8 विवादित जिलों में जाकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे, जिसमें से भरतपुर का डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन अकसर विवादों में घिरा रहता है.

RCA officials reach Bharatpur, अंडर-19 टीम के लिए कर रहे खिलाड़ियों का चयन
भरतपुर पहुंचे RCA के पदाधिकारी

By

Published : Feb 25, 2021, 2:29 PM IST

भरतपुर. जिले के लोहागढ़ स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी अंडर-19 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के लिए पहुंचे, जिसमें जिले की कई प्रतिभाओं ने अपनी किस्मत आजमाई. RCA के पदाधिकारी ने 8 विवादित जिलों में जाकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे, जिसमें से भरतपुर का डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन अकसर विवादों में घिरा रहता है.

भरतपुर पहुंचे RCA के पदाधिकारी

बता दें, पिछले दिनों पहले DCA सचिव पर एक खिलाड़ी ने चयन के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. हालांकि, अंडर-19 टीम के लिए DCA के सचिव की ओर से टीम का चयन पहले ही कर लिया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी आरसीए के पदाधिकारी खिलाड़ियों के चयन के लिए भरतपुर आए हुए हैं.

दरअसल, डीसीए अकसर विवादों और गुटबाजी में घिरा रहता है. इसकी वजह से डीसीए की कार्यकारिणी को भी भंग किया हुआ है और विगत दिनों डीसीए सचिव ने अंडर-19 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिस्ट को जयपुर RCA भेज दिया गया था, लेकिन आरसीए ने उस टीम को सिरे से नकारते हुए RCA के पदाधिकारी खिलाड़ियों का चयन करने के लिए भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचे हुए हैं और टीम में सिलेक्शन के लिए कई जिलों के खिलाड़ियों का टेस्ट लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःसरकार और मुख्यमंत्री के बॉडी लैंग्वेज से पता चल रहा है कि मध्यावधि चुनाव की संभावना हैः सूतीश पूनिया

बता दें, विगत दिनों एक सोशल मीडिया पर खिलाड़ी की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें खिलाड़ी ने डीसीए के सचिव शत्रुघ्न तिवारी पर आरोप लगाया था कि चयन के लिए उससे ₹50000 की मांग की गई है. साथ ही डीसीए में गुटबाजी होने के कारण आरसीए डीसीए सचिव को सचिव नहीं मानती जिसको लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं, इस सेलेक्शन को लेकर DCA के सचिव शत्रुघ्न तिवारी कहा कहना है RCA पदाधिकारियों की ओर से अंडर-19 के लाइट सेलेक्शन किया जा रहा है वह बिल्कुल गलत है. राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर DCA सचिव का चुनाव किया गया था, जिसके बाद सचिव पद के लिए मेरा चयन किया गया. उसके बावजूद भी RCA मुझे सचिव मानने को मंजूर नहीं है. इतना ही नहीं मेरी तरफ से अंडर-19 सेलेक्शन के बाद RCA के पदाधिकारी दोबारा से सेलेक्शन के लिए भरतपुर पहुंचे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details