राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः RBM जिला अस्पताल का जल्द होगा कायाकल्प, 1 फरवरी से नए भवन में होगा शिफ्ट - चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग

भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल को पुराने भवन से नए भवन में 1 फरवरी को शिफ्ट कर दिया जाएगा. बता दें, कि अपने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विवादों में आए आरबीएम जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है.

भरतपुर न्यूज, आरबीएम जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज भरतपुर, bharatpur news, RBM hospital, bhratpur medical college
1 फरवरी से नए भवन में शिफ्ट होगा आरबीएम अस्पताल

By

Published : Jan 16, 2020, 4:37 PM IST

भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर के अधीन संचालित आरबीएम जिला अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प होगा. इसके लिए आरबीएम जिला अस्पताल को पुराने भवन से नए भवन में 1 फरवरी 2020 को शिफ्ट कर दिया जाएगा.

1 फरवरी से नए भवन में शिफ्ट होगा आरबीएम अस्पताल

वहीं बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विवादों में आए आरबीएम जिला अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या क्या प्रयास किए जा रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार सुबह नवनियुक्त पीएमओ डॉ. नवदीप सैनी ने प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट करने के साथ ही अगले माह से यहां कई प्रकार की उपचार सुविधाएं भी शुरू कर दी जाएंगी.

पढ़ेंःभरतपुर : नगर विधायक वाजिब अली ने किया जनाना अस्पताल का दौरा

पीएमओ डॉ नवदीप सैनी ने बताया कि उनका प्रयास है की आरबीएम अस्पताल में आने वाले हर उस व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले जो की लाइन के अंतिम छोर पर खड़ा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन, ऑर्थो के आपरेशन के लिए सी-आर्म मशीन, जनरल एनेस्थीसिया स्टेशन आदि की सुविधा समेत अगले माह से अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. लेप्रोस्कोपी सर्जरी के सभी उपकरण भी अस्पताल में आ चुके हैं. साथ ही जनाना अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड के लिए 7 वार्मर भी जल्द उपलब्ध हो जाएंगे.

पढ़ेंःExclusive: कब सीखेंगे सबक?, 20 साल से नवजातों पर टूट रहा कहर

स्वान और चूहों से निजात दिलाएगी हाउसकीपिंग सुविधा

पीएमओ डॉ. नवदीप सैनी ने बताया कि अस्पताल के वार्डों में स्वान और कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिक्योरिटी व्यवस्था को टाइट किया जा रहा है. साथ ही और भी सुरक्षा गार्डों की जल्द ही तैनाती की जाएगी. इसके अलावा हाउसकीपिंग की सुविधा के लिए भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को लिख दिया गया है जो कि जल्द शुरू की जाएगी.

अस्पताल की टूटी बाउंड्री को किया जाएगा दुरुस्त

डॉक्टर नवदीप सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल की चारदीवारी को दुरुस्त कराने के लिए नगर निगम के महापौर से बात हो चुकी है. साथ ही उनके इंजीनियर इसका सर्वे कर चुके हैं. जिसका कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. इसके अलावा अस्पताल परिसर के गेट, इंटरलॉकिंग टाइल्स सहित अन्य कार्यों के लिए यूआईटी से संपर्क किया जा रहा है.

गौरतलब है कि भरतपुर के आर्मी में जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और अनियमितताओं को लेकर पीएमओ डॉ. केसी बंसल को हटाकर डॉक्टर नवदीप सैनी को लगाया गया है. इसके बाद चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एक ट्वीट किया था, जिसके बाद राजनीति काफी गर्मा गई और उनके निर्देश पर बुधवार रात को नगर विधायक वाजिब अली ने जनाना और आरबीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details