भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर के अधीन संचालित आरबीएम जिला अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प होगा. इसके लिए आरबीएम जिला अस्पताल को पुराने भवन से नए भवन में 1 फरवरी 2020 को शिफ्ट कर दिया जाएगा.
वहीं बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विवादों में आए आरबीएम जिला अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या क्या प्रयास किए जा रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार सुबह नवनियुक्त पीएमओ डॉ. नवदीप सैनी ने प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट करने के साथ ही अगले माह से यहां कई प्रकार की उपचार सुविधाएं भी शुरू कर दी जाएंगी.
पढ़ेंःभरतपुर : नगर विधायक वाजिब अली ने किया जनाना अस्पताल का दौरा
पीएमओ डॉ नवदीप सैनी ने बताया कि उनका प्रयास है की आरबीएम अस्पताल में आने वाले हर उस व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले जो की लाइन के अंतिम छोर पर खड़ा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन, ऑर्थो के आपरेशन के लिए सी-आर्म मशीन, जनरल एनेस्थीसिया स्टेशन आदि की सुविधा समेत अगले माह से अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. लेप्रोस्कोपी सर्जरी के सभी उपकरण भी अस्पताल में आ चुके हैं. साथ ही जनाना अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड के लिए 7 वार्मर भी जल्द उपलब्ध हो जाएंगे.
पढ़ेंःExclusive: कब सीखेंगे सबक?, 20 साल से नवजातों पर टूट रहा कहर