भरतपुर.जिले के बयाना थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई. एक 60 साल के बुजुर्ग द्वारा 17 माह की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape with 17 months baby in Bharatpur) करने का मामला सामने आया है. मजदूरों के तंबू में मां खाना बना रही थी. मासूम बच्ची रो रही थी जिसे आरोपी को गोद में खिलाने को दे दिया. आरोपी बुजुर्ग मासूम बच्ची को तंबू से दूर रेलवे पुलिया के नीचे ले गया और दुष्कर्म किया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर माता पिता दौड़कर पहुंचे तो आरोपी मौके से मासूम को छोड़ भागा. घटना चार दिन पूर्व की बताई जा रही है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे डरकर न तो समय पर एफआईआर करा पाए और न समय पर बच्ची का मेडिकल करा पाए. परिजनों ने मंगलवार देर रात बयाना थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है. पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट में लिखा है कि वो बयाना कस्बा में मजदूरी करने वाले परिवारों के साथ तंबू में रहते हैं. 7 मई की रात को बच्ची की मां खाना बना रही थी और बच्ची रो रही थी. मां ने रोती बच्ची बुजुर्ग आरोपी की गोद में दे दी. मां खाना बनाने लग गई और आरोपी मासूम को रेलवे पुलिया के नीचे ले गया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म (60 year Old Man raped 17 Month baby) कर रहा था.