भरतपुर. अश्वील वीडियो बनाकर दो साल तक देह शोषण करने और रुपए ऐंठने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.
महिला थानाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि दर्ज कराई रिपोर्ट में पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि वह 2018 में एक संस्था में काम करती थी. उस वक्त एक एएनएम से उसकी मुलाकात होने लगी. वह महिला संस्था में किसी काम से आती थी. उसके साथ आरोपी भी आया करता था. आरोपी से उसकी जान पहचान हो गई.
रिपोर्ट में लिखा है कि आरोपी पीड़िता के मुंह बोले भाई का दोस्त था. इसलिए पीड़िता से भी उसकी दोस्ती हो गई. दोस्ती होने के बाद आरोपी उसके मुंहबोले भाई के साथ उसके रूम पर आया करता था.