भरतपुर.कांग्रेस नेता और राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी बुधवार को वृंदावन जाते समय भरतपुर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने रुके. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और मुख्यमंत्री वही बनेगा, जो राजस्थान का जन्मा (Dudi statement on next CM face in Rajasthan) होगा. डूडी ने बिना नाम लिए ही मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के प्रति निष्ठा प्रदर्शित कर दी. वहीं नेता रामेश्वर डूडी ने मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के बचाव में बोलते हुए कहा कि राजस्थान में पहले भी हनीट्रैप के मामले आए हैं यह कोई पहला मामला नहीं है.
राजस्थान में जन्मा ही बनेगा मुख्यमंत्री: डूडी ने कहा कि 2023 में कांग्रेस का जो मुख्यमंत्री होगा, वो राजस्थान में जाया और जन्मा होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार रिपीट करेगी. सीएम फेस को लेकर बोले कि इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में चयन किया जाता है. लेकिन डूडी के बयान के मायने साफ हैं कि उन्होंने 2023 में प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत में अपनी निष्ठा संकेतों में जाहिर कर दी है. साथ ही डूडी के बयान के बाद कांग्रेस के सीएम फेस की दौड़ में शामिल सचिन पायलट पर बाहरी होने का टैग लग गया है.