राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Face for next election: रामेश्वर डूडी का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में रिपीट होगी सरकार, राजस्थान में जन्मा व्यक्ति ही बनेगा मुख्यमंत्री - Dudi on Rohit Joshi rape case

कांग्रेस नेता और राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनाएगी और राज्य में जन्मा व्यक्ति ही मुख्यमंत्री (Rameshwar Dudi on next CM of Rajasthan) बनेगा. उनका इशारा वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ था. इसके अलावा उन्होंने रोहित जोशी रेप केस के सवाल पर कहा कि यह प्रदेश में कोई पहला मामला नहीं है.

Rameshwar Dudi on next CM of Rajasthan in the upcoming assembly election
रामेश्वर डूडी का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में रिपीट होगी सरकार, राजस्थान में जन्मा व्यक्ति ही बनेगा मुख्यमंत्री

By

Published : May 25, 2022, 6:20 PM IST

भरतपुर.कांग्रेस नेता और राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी बुधवार को वृंदावन जाते समय भरतपुर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने रुके. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और मुख्यमंत्री वही बनेगा, जो राजस्थान का जन्मा (Dudi statement on next CM face in Rajasthan) होगा. डूडी ने बिना नाम लिए ही मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के प्रति निष्ठा प्रदर्शित कर दी. वहीं नेता रामेश्वर डूडी ने मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के बचाव में बोलते हुए कहा कि राजस्थान में पहले भी हनीट्रैप के मामले आए हैं यह कोई पहला मामला नहीं है.

राजस्थान में जन्मा ही बनेगा मुख्यमंत्री: डूडी ने कहा कि 2023 में कांग्रेस का जो मुख्यमंत्री होगा, वो राजस्थान में जाया और जन्मा होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार रिपीट करेगी. सीएम फेस को लेकर बोले कि इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में चयन किया जाता है. लेकिन डूडी के बयान के मायने साफ हैं कि उन्होंने 2023 में प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत में अपनी निष्ठा संकेतों में जाहिर कर दी है. साथ ही डूडी के बयान के बाद कांग्रेस के सीएम फेस की दौड़ में शामिल सचिन पायलट पर बाहरी होने का टैग लग गया है.

रामेश्वर डूडी ने कहा राजस्थान में रिपीट होगी सरकार.

पढ़ें:रामेश्वर डूडी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- 2024 में देश की जनता सिखाएगी सबक

हनी ट्रैप का पहला मामला नहीं: जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी से जुड़े मामले में डूडी मंत्री पुत्र के बचाव में उतरते नजर (Dudi on Rohit Joshi rape case) आए. डूडी ने कहा कि राजस्थान में पहले भी हनी ट्रैप के मामले सामने आए हैं, यह कोई पहला मामला नहीं है. फिर भी पुलिस अपना काम कर रही है. डूडी ने कहा की दिल्ली पुलिस होम मिनिस्ट्री के अंडर है. इसका मतलब युवती के दिल्ली में एफआईआर कराने में भाजपा की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि कानून में सबको अपना पक्ष रखने का हक है. किसी के आरोप लगा देने से कोई दोषी नहीं बन जाता. यह जांच का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details