राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के डीग में निकाली गई राम बारात...लोगों ने की पुष्प वर्षा - Bharatpur Deeg Latest News

भरतपुर के डीग में राम बारात का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न तरह के झांकियों की प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही काली नृत्य और कालबेलिया नृत्य जैसे प्रोग्राम किए गए. राम बारात के दौरान लोगों की ओर से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

भरतपुर डीग राम बारात, Bharatpur Deeg Latest News

By

Published : Oct 1, 2019, 12:01 AM IST

डीग (भरतपुर).सोमवार रात्रि राम बारात का आयोजन किया गया है. राम बारात के आयोजन में थाना प्रभारी गणपतराम और महिला मोर्चा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लता खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रामलीला कमेटी के अध्यक्षों ने साफा पहनाकर और दुपट्टा भेंट कर दोनों मुख्य अतिथियों का सम्मान किया.

डीग में निकाली गई राम बारात

बता दें कि राम बारात में अनेकों प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन हुआ. जिसमें दूरदराज से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी और करतब दिखाए. बता दें कि राम बारात में ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ लोग नाचते गाते नजर आए. लोगों के ओर से राम बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

पढ़ेंः RCA Election : डूडी के तीखे तेवर, सीपी जोशी और गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस प्रशासन ने राम बरात के दौरान सुरक्षा की चौकस व्यवस्था कर रखी थी. साथ ही सभी अतिथियों का जगह-जगह श्रद्धालु ने ठंडाई और दूध पिला कर सम्मान किया. वहीं काली नृत्य और कालबेलिया नृत्य आदि प्रोग्राम किए गए. बरात के दौरान डीग के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details