डीग (भरतपुर).सोमवार रात्रि राम बारात का आयोजन किया गया है. राम बारात के आयोजन में थाना प्रभारी गणपतराम और महिला मोर्चा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लता खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रामलीला कमेटी के अध्यक्षों ने साफा पहनाकर और दुपट्टा भेंट कर दोनों मुख्य अतिथियों का सम्मान किया.
बता दें कि राम बारात में अनेकों प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन हुआ. जिसमें दूरदराज से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी और करतब दिखाए. बता दें कि राम बारात में ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ लोग नाचते गाते नजर आए. लोगों के ओर से राम बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.